राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, दो महिला समेत पांच घायल - Attack on Family in Dholpur

धौलपुर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडों से हमला किया गया. घटना में 5 लोग घायल हो गए.

Clash Between Two parties
Clash Between Two parties

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 18, 2024, 8:15 AM IST

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के सरानी खेड़ा गांव में शनिवार देर रात्रि को दो पड़ोसियों में बच्चों को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों तरफ से लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. घटना में एक पक्ष की दो महिला समेत 5 घायल हो गए. सभी घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया है. घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है.

लाठी-डंडों से जानलेवा हमला:एएसआई आदिराम ने बताया कि मामला सरानी खेड़ा गांव का है. शनिवार देर रात को पूरन सिंह एवं राजवीर सिंह के बच्चे खेलते खेलते आपस में भिड़ गए. बच्चों के विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया और झगड़े में बड़े लोग भी शामिल हो गए. पूरन सिंह दुकान पर परचून का सामान खरीदने गया था, इस दौरान राजवीर पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर उसपर हमला कर दिया. 70 वर्षीय पूरन को बचाने आए 47 वर्षीय राजवीर पुत्र पूरन, 45 वर्षीय बृजेश पुत्र राजवीर, 35 वर्षीय रेशमा पत्नी राजवीर, 16 वर्षीय ओमकार पुत्र राजवीर पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया

पढ़ें. खेत के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग के साथ चली गोलियां, युवक की मौत

आरोपियों की ओर से किए गए हमले में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. घायल पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, घटना के बाद से आरोपी हमलावर गांव से फरार हो चुके हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details