डूंगरपुर: जिले के साबला क्षेत्र के रीछा गांव के एक 2 महीने के बच्चे को सर्दी और खांसी की शिकायत होने पर परिवार के लोग उसे गुजरात के मोडासा लेकर गए, जहां बच्चे को आराम नहीं मिला. उसके बाद परिवार के लोग 24 दिसंबर को बच्चे को अहमदाबाद के ऑरेंज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. 26 दिसंबर को बच्चे के सैंपल की जांच की गई. रिपोर्ट में 2 महीने के बच्चे में एचएमपीवी वायरस पॉजिटिव मिला है. फिलहाल, बच्चे का अस्पताल में 12 दिनों से इलाज चल रहा है.
अस्पताल के पीडियाट्रिक स्पेशलिस्ट डॉ. नीरव पटेल ने बच्चे में वायरस को लेकर एक वीडियो जारी कर बताया कि ये एक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस है. बच्चा अस्पताल आया, उस समय उसे सर्दी-खांसी की तकलीफ थी. उसे 3 से 4 दिन से समस्या हो रही थी. बच्चे को सांस की तकलीफ होने पर उसे 5 दिन वेंटीलेटर पर भी रखा गया. प्री मैच्योर डिलीवरी की वजह से बच्चे को फेफड़ों का इंजेक्शन भी लगाया गया था, लेकिन अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है.
पढ़ें : बढ़ रहे एचएमपीवी के मामले, राजस्थान में अलर्ट जारी, डॉक्टर बोले- इलाज के लिए कोई दवा नहीं - HMPV
डॉ. ने वीडियो में बताया कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है. इससे बचाव के लिए मास्क का प्रयोग करें. हाथों को बार-बार वॉश करें. वहीं, ज्यादा तकलीफ होने पर उसे डॉक्टर को दिखाएं. डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि बच्चा रीछा गांव का रहने वाला है. परिजन अहमदाबाद में बच्चे के साथ हैं. बच्चे की तबीयत अभी पूरी तरह से ठीक है, लेकिन रीछा गांव के लिए एक स्वास्थ्य टीम को रवाना कर दिया गया है. गांव में सर्वे कर जांच की जा रही है.