राहुल कस्वां के तेवरों पर क्या बोले डिप्टी सीएम बैरवा अजमेर.भाजपा में गुटबाजी के कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. बैरवा ने झुंझुनू में भाजपा नेता राहुल कस्वां के बगावती तेवर पर पर कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. कस्वां कहीं नहीं जा रहे हैं. बता दें कि बैरवा शनिवार को भाजपा कार्यालय में बीजेपी प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेने के लिए आए थे. बैठक में बीजेपी की राजस्थान प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद थीं.
गुटबाजी पर बोले बैरवा:उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बातचीत में गुटबाजी को लेकर कहा कि यह देखने में लग सकता है, लेकिन पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. पार्टी सभी को समाहित करके और साथ मिलकर काम करती है. हमारी पार्टी की रणनीति है कि हम कार्यकर्ताओं को दायित्व देकर काम करते हैं. बूथ स्तर से लेकर शीर्ष तक कार्यकर्त्ता के साथ मिलकर काम करते हैं. बीजेपी पार्टी की अपनी रीति-नीति, शासन एवं पीएम नरेंद्र मोदी की सोच और विजन है.
पढ़ें:राहुल कस्वां ने भीड़ जुटाकर किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- जनता जो फैसला लेगी, उसी पर चलूंगा
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी प्रदेश में बड़ा परिवर्तन करके दिखाया है. कई कांग्रेस नेताओं इन सब विशेषताओं को देखते हुए ही बीजेपी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी ज्वाइन की है. एक सवाल के जवाब में बैरवा ने कहा कि चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने बगावत नहीं की है. यह हमारे पार्टी का अंदरूनी मामला है. कस्वां बगावत करें, तब कहना.
पढ़ें:बड़ी खबर : दिल्ली में कांग्रेस CEC की बैठक आज, राहुल कस्वां को मिल सकता है चूरू से टिकट
बैठक में नहीं आई भदेल: प्रबंध समिति की बैठक में राजस्थान सह प्रभारी विजया राहटकर, भाजपा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा, संगठन मंत्री बीरम सिंह, विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, रामस्वरूप लांबा, सांसद भागीरथ चौधरी मौजूद रहे. लेकिन अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल बैठक में नहीं आई. बता दें कि कुछ दिनों पहले हुई प्रबंध समिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में विधायक अनीता भदेल बैठक छोड़कर चली गई थी. इससे लग रहा है कि भदेल की नाराजगी फिलहाल खत्म नही हुई है.