हैदराबाद : तमिल सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल फिल्म 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली. साल 2024 में बिग बजट की इस फिल्म 'कंगुवा' अपनी लागत निकालने में भी नाकामयाब रही. कंगुवा साल 2024 में बिग बजट की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है. सूर्या और बॉबी की जोड़ी दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही. अब 'कंगुवा' को लेकर शॉकिंग खबर आ रही है. 'कंगुवा' ऑस्कर 2025 में जा रही है. ऑस्कर 2025 कील लिस्ट में 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर दे 'कंगुवा' ने ऑस्कर के दावेदारों की लिस्ट में जगह बना ली है. इससे सोशल मीडिया पर शोर मच गया है और सूर्या के फैंस बहुत खुश हो रहे हैं.
ऑस्कर 2025 में गई 'कंगुवा'
सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म कंगुवा बीती 14 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी. तकरीबन 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म में कई बड़े-बड़े एक्शन सीन दिखाए थे, जिनका दर्शकों पर खास असर नहीं पड़ा. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने अपने एक्स हैंडल पर कंगुवा के ऑस्कर 2025 में जाने की जानकारी दी है. विजयबालन के मुताबिक, फिल्म कंगुवा ने ऑस्कर 2025 में जगह बना ली है.
BREAKING: Kanguva ENTERS oscars 2025🏆 pic.twitter.com/VoclfVtLBL
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 7, 2025
#Kanguva Kanguva Kanguva 🔥🔥🔥🔥🔥 https://t.co/X7HlnhnAxu
— DD (Proud 🇮🇩) #KTBFFH/#ForzaInter #OranjeArmy (@DivyaD96) January 7, 2025
@directorsiva @Suriya_offl congrats 🎉👏👏 https://t.co/ulJ4ABATFA
— #என்றும்_அஜித்குமார். (@thalaprabu0508) January 7, 2025
फैंस के बीच खुशी की लहर
वहीं, इस खबर से सूर्या और बॉबी के फैंस के बीच खुशी की लह दौड़ गई है. एक्स हैंडल पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, कई लोगों ने महाफ्लॉप फिल्म कंगुवा के ऑस्कर में जाने पर हैरानी भी जताई है. कई यूजर्स ने एक्स हैंडल पर कंगुवा के मेकर्स, डायरेक्टर और इसकी स्टारकास्ट को बधाई दी है. तो कई यूजर्स ने विजयबालन के इस पोस्ट पर फायर इमोजी पोस्ट किये हैं.
OTT पर यहां देखें कंगुवा
बता दें, कंगुवा ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का भी कलेक्शन नहीं किया है. फिल्म कंगुवा ने 96 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसके मेकर्स ने दावा किया था कि फिल्म कंगुवा 2000 करोड़ रुपये कमाएगी. वहीं, ओटीटी पर बीती 8 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.