राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने पिकअप से पकड़ा 2 करोड़ रुपए का डोडा चूरा, तस्कर फरार - Chittorgarh police seized doda powder - CHITTORGARH POLICE SEIZED DODA POWDER

चित्तौड़गढ़ जिले में बिजयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 2 करोड़ रुपए का डोडा चूरा बरामद किया है.

SEIZED DODA POWDER WORTH RS 2 CRORE, CHITTORGARH POLICE SEIZED DODA POWDER
पिकअप से पकड़ा 2 करोड़ रुपए का डोडा चूरा. (Etv Bharat CHITTORGARH)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 8:48 PM IST

चित्तौड़गढ़.बिजयपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने गश्त के दौरान एक पिकअप से 12 क्विंटल 34 किलोग्राम डोडा चूरा पकड़ा. पकड़े गए डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताई गई है. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है.

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी पन्नालाल टीम के साथ गश्त पर निकले. पुलिस टीम रावत का तालाब से तेली का तालाब मार्ग पर आगे बढ़ी कि वन विभाग की बाउंड्री के पास जंगल में ढलान पर एक पिकअप खड़ी नजर आई. संदेह के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उसमें सवार लोग पुलिस टीम को देखकर पहले ही जंगल में भाग निकले.

पढ़ेंः पुलिस को देखकर चालक साथी सहित कार छोड़ भागा, मिला 30 लाख का डोडा चूरा

पुलिस ने पिकअप की तलाशी लेते हुए प्लास्टिक के 61 कट्टों में डोडा चूरा बरामद किया. पुलिस की ओर से पकड़े गए डोडा चूरा का वजन 12 क्विंटल 34 किलोग्राम निकला है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल जय सिंह, शंकर सिंह, कांस्टेबल जोगिंदर आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details