पारदी गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat Chittorgarh) चित्तौड़गढ़ : कपासन पुलिस ने मध्य प्रदेश की पारदी गैंग का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कपासन में 20 जुलाई को दो न्यायिक अधिकारियों के घर हुई नकबजनी के मामले में दबोचा गया है. पूछताछ में इस गैंग द्वारा राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में चोरी, नकबजनी, लूट और डकैती की 50 से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. इनमें राजस्थान की 32 वारदातें शामिल हैं. कपासन लूट का करीब 17 लाख रुपए से अधिक का माल पुलिस ने बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों से और भी अन्य वारदातें खुलने की संभावना है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि इन दोनों ही वारदातों को लेकर टीम गठित की गई थी.
26 तोला सोने के आभूषण हुए थे चोरी :पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े घर में घुसकर 20 तोला सोने के जेवर, ब्रांडेड कंपनी की 10 घड़ियां और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए थे. इसी तरह आरोपियों ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर से भी करीब 6 तोला सोने के आभूषण सहित चांदी के जेवर और कीमती सामान समेत नकदी चोरी कर ले गए थे. दोनों रिपोर्ट पर पुलिस थाना कपासन में मामला दर्ज कर चोरों का तलाश में पुलिस जुट गई.
इसे भी पढ़ें-लूट और नकबजनी के मामले में बांछड़ा गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार, देश और प्रदेश में 128 वारदातें करना किया कबूल - 7 Banchhra Gang members arrested
200 सीसीटीवी खंगाले :पुलिस टीम की ओर से करीब 200 सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग मिला. पुलिस ने उनके संदिग्ध ठिकानों भोपाल, सिहोर व राजगढ़ जिले के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चार लोगों को डिटेन कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने वारदात करना कबूल किया है. एसपी ने बताया कि आरोपी वारदात करने के बाद अपने ठिकाने बदल लेते हैं और किसी सुरक्षित जगह पर झुग्गी बनाकर रहने लग जाते हैं. आरोपियों से चोरी किया 20 तोला सोना और 250 ग्राम चांदी के जेवरात समेत अन्य सामान बरमद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में सचिन पारदी (32) निवासी भोपाल, पपुन पारदी (28) निवासी सिहोर, रूपनारायण (28) निवासी सिहोर और रामबाबू पारदी (30) निवासी सिहोर को गिरफ्तार किया है.
वहीं, आरोपियों द्वारा नकबजनी की वारदात के समय इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया. आरापियों ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में दो, कपासन व एक शम्भूपुरा की कुल तीन वारदातें, भीलवाड़ा जिले में तीन, जयपुर, सिरोही, राजसमन्द, झालावाड, बूंदी, बारां, टोंक व पाली जिले में दो-दो वारदातें तथा जोधपुर, नागौर, दौसा, कोटा, सीकर, अजमेर, चुरू और बीकानेर जिले में एक-एक वारदात करना कबूला है. इसके अलावा आरोपियों ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व गोवा में भी नकबजनी, डकैती व चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है.