राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मनरेगा से घर लौटती महिला की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत - Chittorgarh News - CHITTORGARH NEWS

MGNREGA in Chittorgarh, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई. मनरेगा कार्य से घर लौटते वक्त महिला की तबीयत बिगड़ गई थी.

Chittorgarh News
महिला की अस्पताल में मौत (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 10:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. भीषण गर्मी के बीच चित्तौड़गढ़ से एक बड़ी घटना सामने आई, जहां मनरेगा कार्य से लौटती एक महिला की मौत हो गई. ग्राम पंचायत के सरपंच ने इसे लू की चपेट में आना बताते हुए मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. मानपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र ने बताया कि गांव की नंदू बाई रैगर मनरेगा में काम कर रही थी. वह कामकाज निपटाने के बाद अपने घर लौट रही थी कि रास्ते में उसकी तबीयत बिगड़ गई.

उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रथम दृष्टया भीषण गर्मी के चलते उसकी मौत होना माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय नंदू मास्टर पर काम कर रही थी. शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मृतका के आश्रित परिवार के लोगों को उचित मुआवजा और सहायता राशि दिलवाने की मांग की.

पढ़ें :क्या है नौतपा जिसकी आज रात्रि से होगी शुरुआत, जानिए ज्योतिष शास्त्र में नौतपा का महत्व - Nautapa 2024

गौरतलब है कि जिले में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और शुक्रवार को पारा करीब 46 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा आज सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया. मौसम विभाग ने 25 में से नौतपा शुरू होना बताते हुए तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंचाने की चेतावनी जारी की गई. लोगों से गर्मी को देखते हुए 11 बजे बाद अपने घरों पर ही रहने को कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details