जमुई: बिहार के जमुई में एनडीए ने शनिवार को अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोज किया. कार्यक्रम में जमुई के पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और सांसद अरुण भारती शामिल हुए. चिराग पासवान ने अपने बहनोई जमुई सांसद अरुण भारती को चांदी का मुकुट पहनाकर और गदा-तलवार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर चिराग पासवान ने आरक्षण समाप्त करने को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.
"देश तो भूल जाइये दुनिया में कोई ताकत नहीं, जो आरक्षण को खत्म कर सकता है. आरक्षण था, है और रहेगा. जिस तरह से राहुल गांधी ने चुनाव में झूठ बोलने का काम किया उसी तरह से सदन के पटल पर भी झूठ बोलने का काम किया"- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
विशेष राज्य के दर्जा का किया समर्थनः कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जमुई परिसदन में प्रेस से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई बताते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बोलना चाहता हूं कि अमर्यादित टिप्पणी ना करें. किसी पर भी चाहे प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री हों. अपनी मांगे सहज संयम तरीके से रखें. मैं भी समर्थन करता हूं कि बिहार को विषेश राज्य का दर्जा मिले.