राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाइल्ड लाइन, पुलिस और प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह, 16 साल की उम्र में करवा रहे थे शादी, परिजनों को किया पाबंद - CHILD MARRIAGE STOPPED IN DUNGARPUR

डूंगरपुर के दोवड़ा थाना क्षेत्र में चाइल्ड लाइन, पुलिस और प्रशासन ने एक गांव में 16 साल की लड़की की शादी को रूकवाया.

child marriage Stopped in Dungarpur
प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Dec 10, 2024, 5:22 PM IST

डूंगरपुर:जिले के चाइल्ड लाइन, पुलिस और प्रशासन की ओर से मंगलवार को दोवड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह रुकवाने की कार्रवाई की गई. नाबालिग की शादी 12 दिसम्बर को होने वाली थी, लेकिन शिकायत मिलने के बाद बाल विवाह को रुकवाया गया. इधर पुलिस व प्रशासन ने लड़की के परिजनों को बालिग होने के बाद शादी के लिए पाबंद किया है.

बाल विवाह रूकवाया, परिजनों को किया पाबंद (ETV Bharat Dungarpur)

जिले के आसपुर तहसीलदार योगेश वैष्णव ने बताया कि चाइल्ड लाइन को दोवड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग की शादी होने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद आसपुर तहसीलदार योगेश वैष्णव के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन से कमलेश जैन व अर्चना दोवडा थाना पुलिस से एएसआई डायालाल पाटीदार, आईसीडीएस, सृष्टि सेवा संस्थान की टीम गांव पहुंची.

पढ़ें:धौलपुर में बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 6 नाबालिग बेटियों की रुकवाई शादी

गांव में एक व्यक्ति के घर पर उसकी बेटी की शादी की तैयारिया चल रही थी. लड़की की शादी 12 दिसम्बर को होनी थी. इसके बाद टीम ने लड़की के उम्र सम्बन्धी दस्तावेजों की जांच की. दस्तावेज जांच में लड़की की उम्र 16 साल 2 माह 9 दिन निकली. इधर लड़की के नाबालिग होने पर टीम ने नाबालिग की शादी रुकवाई और लड़की व उसके पिता सहित अन्य परिजनों को लड़की बालिग होने के बाद ही विवाह करने के लिए पाबंद किया.

Last Updated : Dec 10, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details