पटना: बिहार सरकार की मंत्री संजय झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 वाले नीतीश कुमार नहीं हैं, वह भ्रम में हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग सिर्फ बैठे-बैठे कुछ से कुछ बयान देते रहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. बिहार आगे बढ़ रहे हैं. संजय झा ने कहा कि, पहले बिहार क्या था अब बिहार की स्थिति क्या है यह बिहार की जनता अच्छे तरीके से जानती है.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो पहले थे, आज भी वही हैं. बिहार में जहां तक कानून व्यवस्था की बात है तो कहीं से कोई दिक्कत नहीं है. उन लोगों को इस भ्रम में कभी नहीं रहना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भी अपनी विचारधारा को बदला है. ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी विचारधारा को आगे भी बदलने वाले हैं."- संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार
माफिया के आगे घुटने टेक दियेः आपको बता दें कि बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2005 की स्थिति को बहाल करना चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो पहले थे वह अब नहीं है. इसको लेकर लगातार जदयू के नेता और मंत्री पलटवार करते नजर आए हैं. बीजेपी अक्सर यह आरोप लगाती रही है कि नीतीश कुमार शुरू में जिस तरह से बिहार को चलाया करते थे, वह बात अब नहीं है. माफिया के आगे सरकार ने घुटने टेक दिये हैं.
जल्द हो जाएगी सीट शेयरिंगः महागठबंधन घटक दलों के बीच में सीट शेयरिंग पर संजय झा ने कहा कि इसकी चिंता आप लोग नहीं कीजिए. जल्दी ही सीट शेयरिंग हो जाएगी. साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाये कि अभी तक एनडीए गठबंधन में क्या हुआ है यह बात तो आप लोग एनडीए गठबंधन के नेताओं से नहीं पूछते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दल के बीच बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग हो जाएगी. आप लोगों को बता दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Law And Order: कभी लालू को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश ने दी थी पटखनी.. अब बढ़ता अपराध दे रहा चुनौती
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बिहार में लॉ एंड ऑर्डर खत्म..' बेगूसराय में महिला को निर्वस्त्र किए जाने पर BJP ने मांगा नीतीश का इस्तीफा