छिंदवाड़ा।जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवंबर 2023 को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के लिये पीएम जनमन योजना की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत गुरैया के गांव चंदनवाड़ा में मकान तैयार हुआ है. भारिया समुदाय की रेखा राजेन्द्र भारती ने अपने स्वीकृत आवास को रिकार्ड समय 32 दिन में पूर्ण कर लिया है. इतनी कम अवधि में बना छिंदवाड़ा जिले का यह आवास प्रदेश का दूसरा और जिले का प्रथम आवास है.
गरीब जनजातीय समूहों के लोगों को मिलेगा आवास
मध्यप्रदेश में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक आर्थिक कल्याण के लिए पीएम जनमन योजना के अंतर्गत आवास निर्माण का काम जारी है. इस योजना के तहत 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में यह दूसरा आवास है, जबकि पहला आवास भी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में बना है. छिंदवाड़ा जिले के ग्राम चंदनवाड़ा की हितग्राही रेखा राजेन्द्र भारती को प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना की लागत राशि 2 लाख रुपये, शौचालय निर्माण की राशि 12 हजार रुपये और आवास की मजदूरी की राशि 10 हजार 600 रुपये मिले. इस तरह उसे कुल मिलाकर 2,22,600 रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष मजदूरी की राशि के लिये मस्टर लगातार जारी है.