छिन्दवाड़ा :अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी आनंद चौधरी ने छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बैठक में कहा, '' राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए भाजपा सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर दिए लेकिन फिर भी अपने मंसूबो पर सफल नहीं हो पाए.'' उन्होंने बताया कि वे राहुल गांधी के निर्देश पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं.
कमलनाथ की कर्मभूमि में सीखने आया हूं
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनंद चौधरी ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, '' मेरा सौभाग्य है कि मुझे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कर्मभूमि छिन्दवाड़ा में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. छिन्दवाड़ा ही नहीं बल्कि मप्र को भी कमलनाथ के नाम से ही पहचाना जाता है. मैं यहां विद्यार्थी बनकर आया हूं, कमलनाथ व नकुलनाथ के कार्यकर्ताओं से कुछ सीखकर जाऊंगा और उस पर अमल भी करुंगा.''
छिंदवाड़ा में आयोजित कांग्रेस की बैठक (Etv Bharat)
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
बैठक में चौधरी ने कहा, '' पिछले 10 वर्ष से केन्द्र में भाजपा की सरकार है, जिसमें दो गुजराती भाई देश की सम्पत्ति को बेचने का काम कर रहे हैं, इन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने के लिए करोड़ों अरबों रुपए खर्च किए, किन्तु वे सफल नहीं हो पाए, क्योंकि सच्चाई के साथ हमेशा ईश्वर रहता है. भाजपा का पतन उनके कर्मों से ही होने वाला है.''
आनंद चौधरी ने कहा, '' मध्य प्रदेश आने से पहले मैं जब राहुल गांधी से मिला था तो राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मध्य प्रदेश जा रहे हो, तो सबसे पहले छिंदवाड़ा जाना. मैं उन्हीं के निर्देशों का पालन करते हुए सबसे पहले छिन्दवाड़ा आया हूं.'' उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में आदिवासी से लेकर समाज के सभी वर्ग महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ते अपराध व अत्याचार से प्रताड़ित हैं. हमें संविधान की रक्षा करने के साथ ही जनता की समस्याओं को लेकर आगे बढ़ेंगे.
राहुल गांधी को बदनाम करने की जरूरत ही नहीं : बीजेपी
बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान ने आनंद चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, '' राहुल गांधी को बदनाम करने की कोई जरूरत ही नहीं है. जो नेता जलेबी की फैक्ट्री लगवाने की बात कर सकता है, उसे क्या बदनाम करना? जनता जानती है कि जलेबी कैसे बनती है. एक दौर था जब कमलनाथ का छिंदवाड़ा में दबदबा था, तब यहां कोई कांग्रेस का राष्ट्रीय स्तर का नेता नहीं आता था, अब जब कांग्रेस के हाथों से चीजें जा चुकी हैं तो उनके राष्ट्रीय स्तर के नेता ये कहते हैं कि वे यहां कमलनाथ से सीखने आए हैं? ये कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का स्तर बताता है. सदस्यता अभियान में भी छिंदवाड़ा की जनता ने बता दिया कि वहां के लोग विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के साथ हैं.''