छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा 2024 में 32.59 प्रतिशत छात्र हुए पास - result of second main examination

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:41 PM IST

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए. परीक्षा में कुल 37 हजार 578 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. 35 हजार 616 छात्रों ने परीक्षा दी थी. घोषित परीक्षा परिणामों में कुल पास परीक्षार्थी 11 हजार 609 हैं. इ

result of second main examination
खत्म हुआ छात्रों का इंतजार (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड के द्वितीय मुख्य परीक्षा का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया. परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र खुशी से झूम उठे. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए परिणामों के अनुसार हायर सेकेंडरी द्वितीय मुख्य परीक्षा में 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा पास होने वालों में छात्राओं का प्रतिशत 33.47 और छात्रों का प्रतिशत 31.75% रहा.

बेटियों ने मारी बाजी:माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट द्वितीय मुख्य/अवसर परीक्षा में साल 2024 में 37578 परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें से 35616 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 18250 छात्र और 17366 छात्राएं शामिल हुई थीं. कुल शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 35615 रही. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 11609 है. यानी कुल 32.59 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं.

33.4 प्रतिशत रहा छात्राओं और 31.75% रहा छात्रों का रिजल्ट: घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार छात्राओं का रिजल्ट 33.4 प्रतिशत रहा. वहीं छात्रों का रिजल्ट 31.75% रहा. परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 3033 है यानी 8.52 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 7823 है यानी 21.96 प्रतिशत और तृतीय श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 752 है यानी 2.11 प्रतिशत. इस परीक्षा में एक परीक्षार्थी पासिंग मार्क से पास हुआ है. और एक परीक्षार्थी के परिणाम को नकल प्रकरण में रोक दिया गया है.

हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम घोषित, www.cgbse.nic.in पर जानिए परिणाम - exam results of Higher Secondary
खबर आपके काम की: 10वीं और 12वीं बोर्ड के लिए 18 जून से भरे जाएंगे फॉर्म - CG Board Exam 2025
सीजी बोर्ड दसवीं 12वीं के टॉपर्स की सक्सेस स्टोरी, हर स्टूडेंट्स को बोर्ड का बाजीगर बनने में करेगी मदद - cg board result 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details