छतरपुर:हत्या के इनामी आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कई राउंड गोलियां चलाई. मौका मिलते ही आरोपी जंगल की ओर भाग गया. फायरिंग की घटना के बाद मौके पर एसपी अगम जैन पहुंच गए. जंगल के आसपास सर्चिंग अभियान चलाया गया है. इसके अलावा पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
हत्या के प्रयास के आरोप में चल रहा है फरार
मामला ओरछा रोड थाना इलाके के देरी गांव का है. जहां बीते 29 अक्टूबर को गांव निवासी आरोपी रविंद्र परिहार ने गांव के ही वीरू चंदेर पर पुरानी रंजिश के चलते बंदूक से जानलेवा हमला कर दिया था. हालांकि हमले में वीरू बच गया था. इसी मामले में पुलिस ने रविन्द्र परिहार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी. आरोपी वीरू की हत्या के फिराक में था इसलिए वह अक्सर गांव या उसके आस-पास ही हथियार लेकर घूमता था.
5 थानों की पुलिस पहुंची थी गांव
पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि, आरोपी गांव में बंदूक और कुल्हाडी लेकर घूम रहा है. उसको पकड़ने के लिए 5 थानों की पुलिस गांव में पहुंची. उसने पुलिस को देख पुलिस पर कई राउंड फायर कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उसपर फायर किया, लेकिन वह मौका पाकर जंगल में भाग गया. फायरिंग की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी अगम जैन पहुंच गए. एसपी अगम जैनने बताया कि,"आरोपी को पकड़ने पुलिस गई थी. उसने पुलिस पर 3 राउंड फायर किया तो जवाब में पुलिस ने भी 3 राउंड फायर किया. मौका पाकर वह जंगल की ओर भाग गया."