छतरपुर: मछलियों का शिकार करते ये लोग उस खतरे से बेखौफ हैं जब नदी में अचानक पानी बढ़ता है. भले ही बड़ी चट्टान पर बैठे हों लेकिन उस वक्त का अंदाज लगाइए जब बांध से पानी छोड़ा जाता है और नदी में चारों ओर से पानी आता है तो बाढ़ के हालात होते हैं. तस्वीरें छतरपुर की धसान नदी की हैं जहां जान की बाजी लगाकर मछलियों का शिकार किया जा रहा है और तो और इन मछलीमारों के साथ मासूम भी नजर आ रहे हैं.
मछलियों के लिए जान की बाजी
आमतौर पर बारिश में नदी में जमकर मछलियां रहती हैं और मछुआरों के साथ आसपास के लोग नदी-नालों में मछलियों का जमकर शिकार करते हैं. ऐसे में मछली पकड़ने के लिए लोग नदी के किनारे पहुंच जाते हैं और अपने जीवन को खतरे में डालते हैं. ऐसे में कई मासूम भी इन लोगों के साथ जाते हैं.
धसान नदी में बाढ़ जैसे हालात
धसान नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बान सुजारा बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है और नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इन हालात के बावजूद मछली का शिकार करने वालों की कमी नहीं है. पचेर घाट पर अपनी जान की परवाह किए बिना मछुआरे बीच नदी में जाकर मछलियों को पकड़ रहे हैं, इतना ही नहीं इसमें कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं.