छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला स्थित बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह समारोह की तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं. इस आयोजन में देश-विदेश की जानी मानी हस्तियां कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए आएंगी. इस मौके पर बाबा बागेश्वर के शिष्य द ग्रेट खली खलबली मचाएंगे. द ग्रेट खली WWE जैसे रेसलिंग शो में भाग लेंगे. द ग्रेट खली के कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.
बागेश्वर धाम पर 251 गरीब कन्याओं का विवाह
बता दें कि बागेश्वर धाम में इस बार 251 गरीब कन्याओं के विवाह का भव्य आयोजन होने जा रहा है. आयोजन से पहले विश्व प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली ने बागेश्वर धाम पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया. खली ने बड़ी घोषणा भी की. द ग्रेट खली ने बताया "24 फरवरी को बागेश्वर धाम में सीडब्ल्यूसी रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें WWE की तरह रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे." खलीने कहा "मध्य प्रदेश में रेसलिंग का बहुत क्रेज है और बागेश्वर बाबा की कृपा से लोगों को WWE जैसी फाइट देखने का मौका मिलेगा."
बागेश्वर धाम में मशहूर रेसलर द ग्रेट खली (ETV BHARAT) बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री से मिले ग्रेट खली (ETV BHARAT) बागेश्वर धाम में सीडब्ल्यूसी रेसलिंग प्रतियोगिता
इस टूर्नामेंट में दूर-दराज से आए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. खास बात यह है कि खली द्वारा प्रशिक्षित रेसलर भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. खली ने बताया "इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कुश्ती की ओर आकर्षित करना और उन्हें प्रेरित करना है." उन्होंने बागेश्वर धाम के महाराज श्री की सराहना करते हुए कहा "उनके प्रयासों से युवा नशे से दूर होकर धर्म से जुड़ रहे हैं. जब युवा सक्षम होंगे तो वे अपनी ताकत का उपयोग राष्ट्र के विकास में करेंगे."
खली का भारी भरकम शरीर देख क्या बोले बागेश्वर बाबा
बता दें कि द ग्रेट खली अपनी पूरी टीम के पहलवानों को लेकर धाम पर पहुंचे. खली ने कहा "हम बाबा के चेले है और मेरे भी बहुत चेले हैं." वहीं, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्रीने पहलवानों को देखकर कहा "आप लोग किस चक्की का आटा खाते हो, जो दुश्मनों में मचा देते हैं खलबली, उनके हाथ इतने बड़े है कि मेरा पूरा शरीर समा जाए. 24 फरवरी को द ग्रेट खली इस बार बागेश्वर धाम पर कथा पंडाल के बगल में अपनी टीम के साथ ढिशुम-ढिशुम करेंगे."