राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाथद्वारा में श्रीनाथजी को लगाया छप्पन भोग, कई राजनीतिक हस्तियों ने किए दर्शन - CHHAPPAN BHOG TO SHRINATHJI

नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में छप्पनभोग के मनोरथ का आयोजन किया गया. इस दौरान कई राजनीतिक हस्तियों ने भी दर्शन लाभ लिया.

Chhappan bhog  to Shrinathji
श्रीनाथजी मंदिर , नाथद्वारा (ETV Bharat Nathdwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 9:07 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद): पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में छप्पनभोग के मनोरथ का आयोजन किया गया. इस दौरान कई राजनीतिक हस्तियों ने भी दर्शन लाभ लिया.

मंदिर मंडल के पीआरओ गिरीश व्यास ने बताया कि बुधवार को तिलकायत राकेश महाराज के बेटे युवाचार्य गोस्वामी विशाल बावा ने श्रीजी को बड़े मनोरथ में छप्पन भोग आरोगा कर ठाकुरजी को लाड लड़ाए. इस अवसर पर श्रीजी प्रभु को विशेष शृंगार धराया गया, जिसमें विशेष रूप से फिरोजी जरी के चागदार बागा के वस्त्र एवं श्रीमस्तक पर प्रभु को गोकर्ण के साथ घेरा धराया गया.

पढ़ें: उद्योगपति मुकेश अंबानी की पुत्रवधू राधिका अंबानी ने किए श्रीनाथजी के दर्शन

इस अवसर पर श्रीजी प्रभु को छप्पन भोग के विशेष भोग लगाए गए. इसके बाद विशाल बावा ने प्रभु को लाड लड़ाकर राजभोग दर्शन में आरती उतारी. दर्शन के बाद मनोरथी हिमांशु मेहता एवं उनके परिवार का मंदिर परंपरा अनुसार विशाल बावा ने उपरना ओढ़ाकर एवं प्रसाद प्रदान कर स्वागत किया.

राजनीतिक हस्तियों ने किए दर्शन: छप्पनभोग के अवसर पर मनोरथी परिवार के मेहमान के रूप में मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह व बीसीसीआई में उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए व विशाल बावा से आशीर्वाद लिया. युवाचार्य ने सभी विशिष्ट अतिथियों का मंदिर परंपरा अनुसार स्वागत किया व पुष्टिमार्ग व श्रीनाथजी की सेवा को समझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details