छपराःरेलवे की लापरवाही ने एक मजदूर की जान ले ली, जबकि दूसरा झुलस गया. घटनाछपरा-सोनपुर रेलखंड के शीतलपुर रेलवे स्टेशन की है जहां रेलवे का लूज एवर हेड वायर फुट ओवर ब्रिज के संपर्क में आ गया, जिससे ब्रिज पर काम कर रहे दो मजदूर करंट की चपेट में आ गये. झटका लगते ही दोनों मजदूर ब्रिज से नीचे आ गिरे, जिसमें हेड इंजरी के कारण एक मजदूर की मौत गयी.
रेलवे ठेकेदार के लिए करता था कामः जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर का नाम तारकेश्वर कुमार राय था और वो दिघवारा थाना इलाके के फरहद्दा के रहनेवाले रामेश्वर राय का पुत्र था. तारकेश्वर राय रेलवे के ठेकेदार के लिए मजदूरी करता था और अपने परिवार का पालन पोषण करता था.
लूज ओवर हेड के कारण आया करंटः इस हादसे के पीछे रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल जब दोनों मजदूर फुट ओवर ब्रिज पर काम कर रहे थे तभी लूज ओवर हेड वाायर ब्रिज की शेड के संपर्क में आ गया. टीन का शेड होने के कारण करंट पूरे ब्रिज में दौड़ गया. वायर के संपर्क में आते ही मजदूरों को करंट का जोरदार झटका लगा और नीचे गिरे मजदूरों में से एक की मौत हेड इंजरी से हो गयी.