चंडीगढ़: चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में पंजाब पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी पंजाब के खन्ना से गिरफ्तार किए गए हैं. पंजाब डीजीपी ने इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी है.
चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार: पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि "पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट मामले के मुख्य अपराधी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी की पहचान अमृतसर के रोहन मसीह के रूप में हुई है. पुलिस ने युवक के कब्जे से 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया है."
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की हिरासत में आरोपी: पंजाब पुलिस के मुताबिक साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच चंडीगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त रूप से की जा रही है. फिलहाल आरोपी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर की हिरासत में है. प्रारंभिक खुलासे में आरोपी रोहन ने चंडीगढ़ ब्लास्ट मामले में अपनी भूमिका स्वीकार की है. मामले में पुलिस ने बीएनएस, विस्फोटक अधिनियम और यूएपीए की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा मास्टरमाइंड: आरोपियों की गिरफ्तारी पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा "पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर रोहन मसीह को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान की आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तान में रहने वाला खालिस्तानी आतंकी हरविंदर रिंदा इस ग्रेनेड हमले का मास्टरमाइंड है. जिसने यूएस में रह रहे हैप्पी पासियां के जरिए इसे एग्जीक्यूट करवाया. केस को सॉल्व करने के लिए पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है. मामले में चंडीगढ़ पुलिस, केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ पंजाब पुलिस मिलकर जांच कर रही है."
क्या है पूरा मामला? बुधवार यानी 11 सितंबर 2024 की शाम को कुछ युवकों ने चंडीगढ़ सेक्टर में बने एक घर में ग्रेनेड से ब्लास्ट किया था. गनीमत रही कि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ऑटो से फरार हो गए थे. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस ने जारी किया था. जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ ब्लास्ट अपडेट: ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, सामने आया खालिस्तानी कनेक्शन, आरोपियों की जानकारी देने वालों को 2 लाख का इनाम - Chandigarh Blast Update