चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने देश में रोहिंग्या के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. रोहिंग्या के मुद्दे पर उन्होंने इंडी गठबंधन को कटघरे में खड़ा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि "कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग रोहिंग्या को कहीं ना कहीं संरक्षण देते हैं. रोहिंग्या अपने देश में जाएं, क्योंकि हम देखते हैं पाकिस्तान में कितना हिंदू था पार्टीशन के बाद आज कितना है? बांग्लादेश में अभी क्या स्थिति हुई है. उस पर इंडिया गठबंधन मौन हो जाता है. जुबान पर इलेक्ट्रॉनिक ताला लगा लेते हैं. वह कुछ बोलते नहीं हैं''.
देश को कमजोर करने वालों की आवाज उठाता है विपक्षः नायब सिंह सैनी ने कहा कि "विपक्ष की हालत ऐसी हो चुकी है कि अगर मोदी मंत्रिमंडल से कोई छींक भी मार दे तो ट्वीट हो जाएगा. पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चुप हो जाते हैं". कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष का काम भेदभाव की नजर से काम करना है. विपक्ष ऐसे लोगों की आवाज उठाता है जो देश को कमजोर करने वाले हैं.
यूपीए गठबंधन के समय बढ़े थे डीएपी और यूरिया के दामः सीएम ने कहा कि "मोदी जी के अच्छे कामों की भी चर्चा कर देनी चाहिए, जिन सड़कों से चलते हैं. मोदी जी ने उससे लोगों का जीवन सरल किया है. विपक्ष के लोगों का भी जीवन उन्होंने सरल किया है. यह उन्हें दिखाई नहीं देता है? लगातार एमएसपी बढ़ा कर दिया जा रहा है, यह भी विपक्ष को दिखाई नहीं देता. जब यूपीए गठबंधन का शासन था तो डीएपी और यूरिया के दाम बढ़े थे और हमारे किसान के ऊपर आर्थिक बोझ पड़ा था".
इंडी गठबंधन का सूपड़ा हो चुका है साफः सीएम ने कहा, "पहले यूपीए कहा जाता था. फिर इंडी इंडिया गठबंधन हो गया. इनको पता होगा कि आगे क्या नाम रखना है क्योंकि इससे कांग्रेस का नाम नहीं चला, इंडी गठबंधन का भी सूपड़ा साफ हो गया आप और कोई नाम सोचा हुआ है".