ETV Bharat / state

पंचकूला की उपायुक्त रायपुर रानी में बिताएंगी रात, समस्याएं सुनकर मौके पर ही करेंगी समाधान - PANCHKULA DC NIGHT IN RAIPUR RANI

पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता रायपुर रानी में रात बिताएंगी. वे यहां पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करेंगी.

Deputy Commissioner of Panchkula will spend the night in Raipur Rani to listen to the problems of the villagers
पंचकूला की उपायुक्त रायपुर रानी में बिताएंगी रात (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 10:56 PM IST

पंचकूला: पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशों पर 27 जनवरी (सोमवार) को शाम 6 बजे से भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर भवन गांव रायपुर रानी पंचकूला के परिसर में रात्रि विश्राम कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस दौरान गांव के लोगों की सुनवाई की जाएगी.

अधिकारी भी रात्रि ठहराव कार्यक्रम में शामिल: उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 जनवरी को अपने-अपने विभागों की योजनाओं के साथ रात्रि ठहराव कार्यक्रम में शामिल रहें. इसके अलावा उन्होंने विभागों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित विभागों द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों और योजनाओं के बारे में जागरूक करने, लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए डॉ. भीम राव अंबेडकर भवन, गांव रायपुररानी के परिसर में स्टाल/काउंटर लगाएं.

ये विभाग हुए शामिल: इसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य, डीआरडीए, कृषि, बागवानी, पशुपालन, सार्वजनिक स्वास्थ्य, बिजली विभाग, डीएसडब्ल्यूओ, डीईईओ, एसडीओ (सी), पीओआईसी, डीएस एलडीएम, सौर ऊर्जा पंचकूला विभाग शामिल हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

पंचकूला: पंचकूला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशों पर 27 जनवरी (सोमवार) को शाम 6 बजे से भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर भवन गांव रायपुर रानी पंचकूला के परिसर में रात्रि विश्राम कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस दौरान गांव के लोगों की सुनवाई की जाएगी.

अधिकारी भी रात्रि ठहराव कार्यक्रम में शामिल: उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 27 जनवरी को अपने-अपने विभागों की योजनाओं के साथ रात्रि ठहराव कार्यक्रम में शामिल रहें. इसके अलावा उन्होंने विभागों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित विभागों द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों और योजनाओं के बारे में जागरूक करने, लोगों की शिकायतों के निपटारे के लिए डॉ. भीम राव अंबेडकर भवन, गांव रायपुररानी के परिसर में स्टाल/काउंटर लगाएं.

ये विभाग हुए शामिल: इसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य, डीआरडीए, कृषि, बागवानी, पशुपालन, सार्वजनिक स्वास्थ्य, बिजली विभाग, डीएसडब्ल्यूओ, डीईईओ, एसडीओ (सी), पीओआईसी, डीएस एलडीएम, सौर ऊर्जा पंचकूला विभाग शामिल हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बताकर बांटे गए ताम्रपत्र, इमरजेंसी के दौरान जेल जाने वालों का हुआ था सम्मान

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर FIR, एमपी के इंदौर में निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर के बेटे ने की थी आत्महत्या, मौत से पहले हुई थी हाथापाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.