हिसार: हरियाणा की बेटियां नित नए कारनामे दिखाकर दुनिया को हैरान कर रही हैं. हिसार की शिवांगी पाठक ने भी ऐसा ही वाकया सेट किया है. शिवांगी एक बार फिर 26 जनवरी 2025 को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची पर्वतीय चोटी माउंट कोजिसको पर भारत देश का झंडा लहराएगी.
कल से शुरू करेंगी चढ़ाई : शिवांगी पाठक की माता आरती पाठक ने बताया कि शिवांगी पाठक 24 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया की चोटी पर जाने के लिए शुरुआत करेंगी. हरियाणा की बेटी शिवांगी पाठक जिसने 16 वर्ष की आयु में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करके वहां भारत की आन बान शांन तिरंगे को फहराकर बेटियों का नाम ऊंचा किया था. उसके बाद उसने साउथ अफ्रीका की माउंट किलिमंजारो और फिर रूस की माउंट छोटी को फतह किया था.
प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित हैं शिवांगी : शिवांगी पाठक की माता आरती पाठक ने बताया उसका सहयोग ऑस्ट्रेलिया की ही एक ऑर्गेनाइजेशन वैदिक ग्लोबल और ब्राह्मण सभा दे रही है, जो उसे स्पॉन्सर कर रही है. बता दें कि शिवांगी को राष्ट्रपति भी प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं. साथ ही लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शिवांगी का नाम यंगेस्ट माउंटेनियर के नाम से अंकित है.
इसे भी पढ़ें : माउंट एलब्रुस की चोटी को फतह करेंगे हिसार के प्रवीन्त, हरियाणा सरकार से की आर्थिक सहायता की अपील
इसे भी पढ़ें : अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा रेवाड़ी का नरेंद्र, -52°C में विन्सन मैसिफ पर लहराया तिरंगा
इसे भी पढ़ें : अरुणाचल की यह पर्वत चोटी अब छठे दलाई लामा के नाम से जानी जाएगी - Arunachal Peak Name