पानीपत: पानीपत की CIA 2 और थाना समलखा पुलिस ने गुरुवार को एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. समालखा की सीताराम कॉलोनी में ये छापेमारी हुई है. फैक्ट्री से से एक आरोपी को पुलिस ने काबू किया है. साथ ही भारी मात्रा में नकली तैयार शराब भी बरामद की गई है.
इसी के साथ केमिकल, लेबल, खाली बोतले और शील लगाने की मशीन भी बरामद की गई है. आरोपी की पहचान विकास निवासी पट्टी कल्याणा गांव के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली में करता शराब की सप्लाई था.
शराब ठेकों पर सेल्समैन का काम करता है आरोपी : आरोपी दसवीं कक्षा तक पढ़ा-लिखा और दिल्ली में शराब ठेकों पर सेल्समैन का काम करता था. पुलिस ने आरोपी से शराब बनाने के मामले में अन्य आरोपियों के शामिल होने की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया है. आरोपी से 5 दिन की रिमांड के दौरान पूछताछ कर पूरे रॉकेट के बारे में पता लगाया जाएगा और जो भी आरोपी इसमें शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि हरियाणा के रेवाड़ी जिले में भी एक्साइज और पुलिस ने मिलकर बंद पड़े प्राइवेट स्कूल के भीतर तैयार जा रही एक नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. बंद स्कूल से कुछ शराब की भरी पेटियों के अलावा, शराब की खाली बोतलों और फर्जी होलोग्राम और ढक्कन बरामद किए गए थे. इतना ही नहीं मौके से एक आई-20 कार और डेढ़ लाख रुपए कैश भी बरामद हुए थे.
इसे भी पढ़ें : बंद स्कूल में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार, 1.50 लाख कैश बरामद