बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दिखने लगी है चैती छठ की छटा, 41 घाटों पर श्रद्धालु दे सकेंगे अर्घ्य - Chaiti Chhath Puja 2024 - CHAITI CHHATH PUJA 2024

Chaiti Chhath Puja 2024: चैती छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी में जुट गई है. सभी छठ घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था की गई. बता दें कि इस बार लगभग 41 घाट जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए हैं.

पटना में चैती छठ की तैयारी
पटना में चैती छठ की तैयारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 6:47 PM IST

पटना में चैती छठ की तैयारी

पटना: चार दिवसीय अनुष्ठान का महापर्व चैती छठको लेकर के जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के तरफ से घाटों की तैयारी कराई जा रही है. चैती छठ की तैयारी नगर निगम और जिला प्रशासन के तरफ से पूर्ण कि जा रही है. नगर निगम के तरफ से 41 गंगा घाट के अलावे 7 तालाब को भी छठ घाट के लिए तैयार कराया गया है. घाटों पर पहुंचने के लिए लिंक पथ बनाया गया है. चैती छठ महापर्व की शुरुआत शुक्रवार 12 अप्रैल नहाए खाए से शुरू हो रही है.

कुछ इस तरह दिख रहा एलसीटी घाट

पटना में छठ घाट तैयार: छठ महापर्व साल में दो बार मनाया जाता है एक कार्तिक मास में और दूसरा चैत महीना में जिसे चैती छठ कहते हैं. नहाए खाए के दिन छठवर्ती गंगा में स्नान करेंगी और गंगाजल लेकर घर जाकर के छठ पूजा का प्रसाद बनाएंगी. इस दिन दाल चावल कद्दू का सब्जी खाने का बड़ा ही विशेष महत्व है. प्रसाद खाने के बाद चार दिनों का अनुष्ठान की शुरुआत होती है.

पटना में चैती छठ पूजा के लिए घाट तैयार

घाट पर लगाए गये हैं सीसीटीवी: घाटों के आसपास में पार्किंग की सुविधा दी गई है. इसके अलावे हर घाट पर वॉच टावर, ड्रेस चेंजिंग रूम अस्थाई मेडिकल टीम की व्यवस्था कि जाएगी. घाटों पर अस्थाई शौचालय भी बनाये गये हैं. कंट्रोल रूम के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी.पटना के तमाम घाटों पर जिला प्रशासन के तरफ से मजिस्ट्रेट पुलिस कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे भीड़ को कंट्रोल करेंगे.

एसडीआरएफ-एनडीआरफ के जवान करेंगे पेट्रोलिंग: नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के तरफ से घाटों की मुआयना की जा रही है. घाटों पर चैती छठ वर्तियों को पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सभी घाटों पर जलस्तर को ध्यान में रखते हुए डेंजर लेवल के पहले बॉस-बल्ला से बैरिकेडिंग किया गया है. एसडीआरएफ एनडीआरफ के जवान गंगा में पेट्रोलिंग करेंगे. घाटों को स्वच्छ साफ सुथरा रखने के लिए डस्टबिन बॉक्स भी लगाया जाएगा.

बांकीपुर में 12 घाट तैयार: चैती छठ के लिए जग्गा घाट, रोशन घाट,पथरी घाट,चौधरी टोला घाट, पटना कॉलेज घाट, रानी घाट, लॉ कॉलेज, बरहरवा घाट, गांधी घाट कृष्ण घाट, कदम घाट कालीघाट बनकर तैयार हैं. वहीं पाटलिपुत्र ईस्ट और पाटलिपुत्र वेस्ट घाट, 93 नंबर घाट, 88 नंबर घाट, 83 नंबर घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट, एलसीटी घाट और पटना सिटी इलाके में बालाघाट बनाया गया है. वहीं अजीमाबाद में नौ घाट बनाये गये हैं.

ये भी पढ़ें

Chaiti Chhath 2023: चैती छठ को लेकर दुकानें सजकर तैयार.. जाने दउरा, सूप और हथिया की कीमतें

Chaiti Chhath Puja 2023 : नहाय खाय के साथ महापर्व की शुरुआत, पटना में 76 घाटों पर श्रद्धालु दे सकेंगे अर्घ्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details