मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 77,378.91 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 23,439.10 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर टीसीएस, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि श्रीराम फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, अडाणी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
- आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 62 अंकों की उछाल के साथ 77,682.59 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,551.90 पर खुला.