हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में फिर बढ़े सीमेंट के दाम, नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू - Cement prices increase in Himachal - CEMENT PRICES INCREASE IN HIMACHAL

Cement prices increase in Himachal: हिमाचल में 20 दिनों के अंदर फिर सीमेंट के दाम बढ़ गए हैं. घर बना रहे आम लोगों के लिए यह बुरी खबर है. रविवार देर रात से प्रति बैग सीमेंट की बढ़ी हुई दरें लागू हो गई हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...

हिमाचल में फिर बढ़े सीमेंट के दाम
हिमाचल में फिर बढ़े सीमेंट के दाम (ANI)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 7:16 PM IST

शिमला: हिमाचल में लोगों को अपने सपनों का घर बनाना महंगा पड़ने वाला है. प्रदेश में 20 दिन बाद फिर से सीमेंट के दाम 15 रुपये प्रति बैग बढ़ गए हैं. अब सीमेंट खरीदने पर लोगों की जेब पर खासी मार पड़ने वाली है.

वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहे हिमाचल में लोग महंगाई के बोझ तले दब गए हैं. लोगों को अब सीमेंट खरीदते वक्त अच्छी खासी जेब ढीली करनी पड़ेगी. सीमेंट कंपनियों ने अब 20 दिन बाद फिर से सीमेंट के दाम 15 रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं जो रविवार देर रात से लागू हो गए हैं.

पिछली बार कंपनियों ने अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में सीमेंट 10 रुपये प्रति बैग महंगा किया था. ऐसे में फिर से सीमेंट महंगा होने से घर बनाने पर पहले से कहीं अधिक लागत आएगी जो आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनने वाला है.

20 दिनों में 25 रुपये महंगा हुआ बैग

बीते 20 दिनों में सीमेंट के प्रति बैग पर 25 रुपये बढ़ाए गए हैं. इसकी सूचना डीलरों को दी जा चुकी है. इस तरह अब सीमेंट के नए भाव लागू हो गए हैं. प्रदेश की बात करें तो हर जिले में सीमेंट की कीमतें अलग-अलग है. जिलों में अब 450 से लेकर 530 रुपये तक प्रति बैग के हिसाब से सीमेंट बिकेगा. बता दें कि हिमाचल में कुछ महीने पहले ही सीमेंट 30 रुपये प्रति बैग तक सस्ता हुआ था जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली थी, लेकिन ये राहत अधिक दिनों तक नहीं मिल सकी.

हिमाचल में दो बार रेट बढ़ाने के बाद सीमेंट अब फिर से पहले वाली कीमत पर पहुंच गया है. शिमला में अभी तक स्टोर में सीमेंट के बैग की कीमत 430 रुपए थी, जो अब बढ़कर 445 रुपए हो गई है. प्रदेश में हर कंपनी के सीमेंट की अलग-अलग कीमत है.

कुछ सालों से लगातार सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं. बीते पांच से सात सालों में सीमेंट 180 रुपये तक महंगा हो चुका है. चिंता की बात है कि हिमाचल में उत्पादन होने के बाद भी यहां लोगों को सीमेंट महंगा खरीदना पड़ रहा है, जो लोगों की समझ से बाहर है कि आखिर क्या वजह है कि उत्पादन करने वाले प्रदेश में ही सीमेंट महंगा बिक रहा है?

ये भी पढ़ें:4500 करोड़ के हक को दिल्ली पहुंचे सुखविंदर सरकार के अफसर, 1300 करोड़ यूनिट बिजली का है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details