कसौली: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान पर एक युवती ने कथित रूप से गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता की शिकायत पर कसौली थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामला बीते 13 दिसंबर को दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मामले में पीड़ित युवती ने शिकायत पत्र पुलिस को सौंपा हैं. पीड़िता ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि 3 जुलाई 2023 को वे अपने दोस्तों के साथ कसौली घूमने के लिए आई थी. यहां पर वह एक होटल में रुकी. जहां हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और सिंगर रॉकी से उसकी मुलाकात हुई. इस दौरान युवती की दोनों से बातचीत शुरू हुई. बातचीत के दौरान ये लोग कमरे में बैठने की बात करने लगे. इस दौरान रॉकी ने युवती को एल्बम में अभिनेत्री का रोल देने का झांसा दिया. वहीं, हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने युवती को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद दोनों ने युवती के मना करने के बाद जबरन शराब पिला दी.
युवती का आरोप है कि दोनों ने उसके साथ कसौली के होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया. रेप के बाद उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया. उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई गईं. इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की कोशिश की गई. बड़ौली और रॉकी पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 डी और 506 लगाई है.
सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा, "पुलिस थाना कसौली में 13 दिसंबर 2023 को मामला दर्ज कर पुलिस लगातार जांच कर रही हैं. वहीं पीड़िता के अनुसार घटना 7 जुलाई 2023 की हैं. जब उसका रेप किया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है".
ये भी पढ़ें: कसोल में होटल के कमरे में यवुती की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने बरामद की स्कॉर्पियो गाड़ी, आरोपी फरार