ETV Bharat / state

HRTC चालक की आत्महत्या का मामला, जानिए निगम ने वीडियो में लगे आरोपों पर क्या कहा - HRTC DRIVER SUICIDE CASE

एचआरटीसी चालक की आत्महत्या के मामले में निगम ने सफाई दी है. पढ़ें पूरी खबर.

HRTC चालक की आत्महत्या का मामला
HRTC चालक की आत्महत्या का मामला (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 5:39 PM IST

शिमला:एचआरटीसी के धर्मपुर डिपो में तैनात ड्राइवर संजय कुमार की आत्महत्या के मामले पर अपना पक्ष रखा है. मौत से पहले संजय कुमार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में संजय कुमार की ओर से कई गंभीर आरोप निगम प्रबंधन पर लगाए जा रहे हैं. संजय कुमार की मौत के बाद निगम प्रबंधन ने वीडियो में लगे सभी खंडन किया है.

एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर विनोद कुमार ठाकुर ने कहा कि, 'संजय कुमार इससे पहले रामपुर डिपो में तैनात था जहां उसकी लापरवाही से बस दुर्घटना हुई थी. इसके बाद उसे सस्पेंड किया गया था. इसके बाद संजय कुमार को 2024 में धर्मपुर में तैनाती दी गई थी. आरोप सिद्ध होने के बाद उसे आरएम धर्मपुर ने न्यूनतम जुर्माना लगाया था। दिनांक 7 दिसंबर 2024 से लेकर 3 जनवरी 2025 तक संजय छुट्टी पर रहा और 4 जनवरी को अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली. इसके बाद 7 जनवरी को संजय ने दोबारा अर्जित अवकाश की छुट्टी की एप्लीकेशन दी और उसे बिना स्वीकृत करवाए ही छुट्टी पर चला गया. चालक को वेतन न दिए जाने को लेकर जो बातें कही जा रही हैं वो निराधार हैं. हमें इस बात का दुख है कि हमने अपने एक साथी को खोया है और पूरा निगम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है.'

नेरचौक में इलाज के दौरान हुई थी मौत

संजय कुमार मूलतः बिलासपुर जिला के नैणादेवी के पास का रहने वाला था और मंडी जिला के झीड़ी में घर बनाकर रह रहा था। 11 जनवरी की सुबह उसने जहर निगल लिया और उसके बाद उसे कुल्लू ले जाया गया। जहां मौजूद पुलिस ने औट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और वहां से पुलिस टीम ने मौके पर आकर मृतक संजय की पत्नी के बयान दर्ज किए। पुलिस को दिए बयान में संजय की पत्नी ने बताया कि वो घर पर कुछ दिनों से शराब का सेवन कर रहे थे और इसी दौरान जहर भी खाया था.

परिवार ने नहीं की कोई शिकायत

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि, 'संजय की मृत्यु उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हुई है और उसके शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है. अभी तक परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. परिवार की शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.'

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वहीं, ड्राइवर संजय की मौत से पहले बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विपक्ष ने इसे लेकर प्रदेश सरकार पर संगीन आरोप लगाए हैं जबकि सरकार ने भी तुरंत प्रभाव से जांच बैठाकर मामले को शांत करने की कोशश की है. हालांकि अभी इस पूरे मामले में परिवार की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: HRTC के ड्राइवर ने किया सुसाइड, आरएम पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, जांच शुरू

शिमला:एचआरटीसी के धर्मपुर डिपो में तैनात ड्राइवर संजय कुमार की आत्महत्या के मामले पर अपना पक्ष रखा है. मौत से पहले संजय कुमार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में संजय कुमार की ओर से कई गंभीर आरोप निगम प्रबंधन पर लगाए जा रहे हैं. संजय कुमार की मौत के बाद निगम प्रबंधन ने वीडियो में लगे सभी खंडन किया है.

एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर विनोद कुमार ठाकुर ने कहा कि, 'संजय कुमार इससे पहले रामपुर डिपो में तैनात था जहां उसकी लापरवाही से बस दुर्घटना हुई थी. इसके बाद उसे सस्पेंड किया गया था. इसके बाद संजय कुमार को 2024 में धर्मपुर में तैनाती दी गई थी. आरोप सिद्ध होने के बाद उसे आरएम धर्मपुर ने न्यूनतम जुर्माना लगाया था। दिनांक 7 दिसंबर 2024 से लेकर 3 जनवरी 2025 तक संजय छुट्टी पर रहा और 4 जनवरी को अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली. इसके बाद 7 जनवरी को संजय ने दोबारा अर्जित अवकाश की छुट्टी की एप्लीकेशन दी और उसे बिना स्वीकृत करवाए ही छुट्टी पर चला गया. चालक को वेतन न दिए जाने को लेकर जो बातें कही जा रही हैं वो निराधार हैं. हमें इस बात का दुख है कि हमने अपने एक साथी को खोया है और पूरा निगम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है.'

नेरचौक में इलाज के दौरान हुई थी मौत

संजय कुमार मूलतः बिलासपुर जिला के नैणादेवी के पास का रहने वाला था और मंडी जिला के झीड़ी में घर बनाकर रह रहा था। 11 जनवरी की सुबह उसने जहर निगल लिया और उसके बाद उसे कुल्लू ले जाया गया। जहां मौजूद पुलिस ने औट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और वहां से पुलिस टीम ने मौके पर आकर मृतक संजय की पत्नी के बयान दर्ज किए। पुलिस को दिए बयान में संजय की पत्नी ने बताया कि वो घर पर कुछ दिनों से शराब का सेवन कर रहे थे और इसी दौरान जहर भी खाया था.

परिवार ने नहीं की कोई शिकायत

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि, 'संजय की मृत्यु उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हुई है और उसके शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है. अभी तक परिवार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. परिवार की शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.'

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वहीं, ड्राइवर संजय की मौत से पहले बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विपक्ष ने इसे लेकर प्रदेश सरकार पर संगीन आरोप लगाए हैं जबकि सरकार ने भी तुरंत प्रभाव से जांच बैठाकर मामले को शांत करने की कोशश की है. हालांकि अभी इस पूरे मामले में परिवार की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: HRTC के ड्राइवर ने किया सुसाइड, आरएम पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, जांच शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.