बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में सूखे कुएं से मिला कारतूसों का जखीरा, नक्सलियों द्वारा छुपाए जाने की आशंका - cartridges found in Gaya - CARTRIDGES FOUND IN GAYA

Gaya police गया में कुआं का पानी सूख गया. उसके बाद ग्रामीणों ने कुएं में कारतूस जैसी चीज को देखा. पुलिस को सूचना दी गयी. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस तुरंत एक्शन में आयी. एक व्यक्ति कुएं घुसा, उसके बाद गमछी में भर भर कर कारतूस निकाला. पढ़ें, विस्तार से.

cartridges found in Gaya
गया में कुएं से कारतूस बरामद. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 10:28 PM IST

गया: बिहार के गया जिले में कुएं से 1490 पीस कारतूस बरामद की गयी. बरामद कारतूस 7.62 एमएम के हैं. इतनी बड़ी खेप की बरामदगी के बाद पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है. कारतूस कुएं में किसके द्वारा रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगा रही है, कि इतने बड़े पैमाने पर कारतूस को नक्सलियों ने रखा या फिर तस्करों ने.

नक्सलियों द्वारा छुपाए जाने की आशंकाः गया पुलिस की विशेष टीम ने कुएं से कारतूस की बरामदगी की है. फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस कारतूस को छुपाने वाले को चिन्हित करने में जुट गई है. जिस इलाके से कारतूस मिला है, वह नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है, कि नक्सलियों द्वारा कारतूस छुपाए गए होंगे. हालांकि इलाके में हथियार तस्कर भी सक्रिय हैं. ऐसे में पुलिस दोनों बिंदुओं पर अपनी पड़ताल कर रही है.

गया में कुएं से कारतूस बरामद. (ETV Bharat)

कैसे पकड़ाया कारतूसः कोच प्रखंड अंतर्गत आंती थाना की पुलिस को सूचना मिली थी, कि दुखी बीघा गांव में एक कुएं में कारतूस जैसा सामान दिखाई पड़ रहा है. पुलिस ने इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी. एसएसपी के निर्देश पर तुरंत टीम गठित की गई और दुखी बीघा गांव में पुलिस ने कार्रवाई की. इस क्रम में कुएं से 1490 पीस कारतूस की बरामदगी की गई. मामले को लेकर आती थाना में कांड संख्या 76/24 दर्ज की गई है.

पानी सूखने पर नजर आया कारतूसः ग्रामीणों के अनुसार इस कुएं में पानी था. हाल में पानी सूखा तो कारतूस जैसा कुछ दिखाई देने लगा. ग्रामीणों को कारतूस होने की आशंका हुई, तो इसकी सूचना आंती थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई की गई और फिर यह सफलता मिली. कुएं में सीढ़ी लगाकर एक आदमी अंदर गया और गमछ में बांधकर बाहर लाया.

"आंती थाना के दुखी बीघा गांव में कुएं से बड़े पैमाने पर कारतूस की बरामदगी की गई है. सूचना मिलने के बाद इसे सत्यापित किया गया और फिर कार्रवाई में बरामदगी हुई है. इसके पीछे जो लोग हैं, उनकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी. बरामद सभी कारतूस 7.62 एमएम के हैं."- आशीष भारती, एसएसपी, गया

इसे भी पढ़ेंःभिंडी के खेत में 1500 कारतूस, दोनाली बंदूक का मिला जखीरा, कुछ यूं हुआ अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा - arms smuggling gang exposed in Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details