गया: बिहार के गया जिले में कुएं से 1490 पीस कारतूस बरामद की गयी. बरामद कारतूस 7.62 एमएम के हैं. इतनी बड़ी खेप की बरामदगी के बाद पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है. कारतूस कुएं में किसके द्वारा रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगा रही है, कि इतने बड़े पैमाने पर कारतूस को नक्सलियों ने रखा या फिर तस्करों ने.
नक्सलियों द्वारा छुपाए जाने की आशंकाः गया पुलिस की विशेष टीम ने कुएं से कारतूस की बरामदगी की है. फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस कारतूस को छुपाने वाले को चिन्हित करने में जुट गई है. जिस इलाके से कारतूस मिला है, वह नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है, कि नक्सलियों द्वारा कारतूस छुपाए गए होंगे. हालांकि इलाके में हथियार तस्कर भी सक्रिय हैं. ऐसे में पुलिस दोनों बिंदुओं पर अपनी पड़ताल कर रही है.
कैसे पकड़ाया कारतूसः कोच प्रखंड अंतर्गत आंती थाना की पुलिस को सूचना मिली थी, कि दुखी बीघा गांव में एक कुएं में कारतूस जैसा सामान दिखाई पड़ रहा है. पुलिस ने इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दी. एसएसपी के निर्देश पर तुरंत टीम गठित की गई और दुखी बीघा गांव में पुलिस ने कार्रवाई की. इस क्रम में कुएं से 1490 पीस कारतूस की बरामदगी की गई. मामले को लेकर आती थाना में कांड संख्या 76/24 दर्ज की गई है.