बेतिया:खेती में इन दिनों काफी प्रयोग हो रहा है, जो कि सफल भी हो रहा है. ऐसा ही एक प्रयोग बेतिया के इस युवा किसान आर्यन ने की. वैज्ञानिक तकनीक से खेती का गुर सीखना हो तो बेतिया के किसान आर्यन से मिलिए. ये ऐसे किसान हैं जिन्होंने अपनी खेतों को प्रयोगशाला बना दिया है. ऐसी प्रयोगशाला जहां आर्यन की तकदीर शिमला मिर्च और सब्जियों की खेती करने से बदल गई है. एक साल में 9 से 10 लाख की कमाई करते हैं और लागत इतनी कम कि आप जानकर हैरान हो जाएंगे.
बेतिया में शिमला मिर्च की खेती:मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के करमवा के रहने वाले आधुनिक तरह से खेती करने वाली किसान आर्यन कुमार ने स्वावलंबन की राह पकड़ ली है. आर्यन आधुनिक तकनीक से खेती कर हजार की लागत लगाकर लाखों की कमाई कर रहे हैं. मात्र आधे एकड़ में नेट हाउस का निर्माण कर 6 महीने शिमला मिर्च, 3 महीने गोभी और 3 महीने धनिया खेती कर लाखों की कमाई कर रहे हैं.
खेती से दस गुनी कमाई: युवा किसान आर्यन कुमार ने बताया की 1 वर्ष में 6 महीने शिमला मिर्च, तीन महीने धनिया और तीन महीने चाइनीज गोभी की उत्पादन करते हैं. इन तीनों का उत्पादन को मिलाकर प्रतिवर्ष 8 से 9 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं. आर्यन ने बताया कि मौसम के अनुरूप खेती की जाती है. शिमला मिर्च में मात्र 30 से 35 रुपए की लागत आती है और कमाई एक गुनी दो गुनी नहीं बल्कि 10 गुनी होती है.
धनिया में लागत दस हजार और कमाई 3 लाख:धनिया की बात करें तो लागत मात्र 10 हज़ार और कमाई लगभग 3 लाख रुपये हो रही है. युवा किसान आर्यन कुमार बताते हैं खुद तो स्वालंबी बनी रहे हैं साथ में लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. 6 मजदूरों को रोजगार देकर परिवार की आजीविका चला रहे हैं.