पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर सत्ता पक्ष ने पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बिहार सरकार और जेडीयू अब बीजेपी के शिकंजे में है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि उनकी भाषा टिप्पणी के लायक नहीं है लेकिन ये जरूर कहना चाहेंगे कि आज बिहार में सुशासन स्थापित है. किसी भी सूरत में आरजेडी का कुशासन दोबारा नहीं आने देंगे.
तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला: विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह का बयान आजकल बिहार में दे रहे हैं, उसको देखकर लगता है कि वह फिर से बिहार में जंगल राज लाना चाहते हैं. उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने बिहार में जंगल राज लाकर भ्रष्टाचार किया था, ये बात बिहार की जनता भूली नहीं है. डिप्टी सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को लगता है कि लोक-लुभावनें वादे करके वह फिर से सत्ता में लौट जाएंगे लेकिन ऐसा कतई नहीं होगा.
'लड़ाई शराफत और शैतान की है': उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी ने बिहार में सुशासन स्थापित करने के लिए ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर बिहार भेजा था. आज बिहार में सुशासन का राज स्थापित है. उन्होंने कहा कि लड़ाई सुशासन और कुशासन की है. लड़ाई शराफत और शैतान की है.
लालू यादव को बताया 'नकली चंद्रगुप्त': विजय कुमार सिन्हा ने लालू परिवार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि ये लोग बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाना चाहते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि इसी धरती पर चाणक्य का जन्म हुआ था लेकिन लालू प्रसाद यादव जैसे 'नकली चंद्रगुप्त' ने सत्ता पाकर बिहार को बर्बाद कर दिया, लिहाजा अब किसी भी सूरत में वैसे लोगों को सत्ता में नहीं आने देंगे.
"लड़ाई सुशासन और कुशासन की है. लड़ाई शराफत और शैतान की है. इस धरती पर चाणक्य पैदा हुए हैं. नकली चंद्रगुप्त लालू प्रसाद यादव जैसे लोगों ने सत्ता में आकर बिहार को बर्बाद किया है. अब वह कतई नहीं होगा."- विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढे़ं:
'चिंता परिवार की और बातें करते हैं रोजगार की', लालू परिवार पर JDU का पोस्टर अटैक