बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा मंगलवार को पूर्वी चंपारण पहुंची. उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही गन्ना किसानों को राहत देगी और गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जाएगी.
20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े गन्ना के दाम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गन्ना किसानों को खुशखबरी दी और कहा कि बिहार में जल्द ही गन्ना के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जा चुकी है. इसके अलावा और 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी इसी सीजन से की जाएगी, जिसका भार राज्य सरकार उठाएगी.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के द्वारा 'प्रगति यात्रा' के दौरान पश्चिमी चम्पारण जिले की जनता को सौगात#BiharKiPragatiYatra #RisingBihar#JDU #Bihar #NitishKumar#pragatiyatra #SushashanModel pic.twitter.com/B1rbcJnKzn
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 23, 2024
''गन्ना उद्योग विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गन्ना के मूल्य में कम से कम 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की जाय.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
बोले गन्ना मंत्री, किसानों को होगा फायदा : इस बीच एक कार्यक्रम में मोतिहारी पहुंची गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने गन्ना मूल्य बढ़ाने पर नीतीश सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि चीनी मिल बंद होने से किसानों के सामने चुनौती बढ़ गई थी. सरकार के इस ऐलान से किसानों को जरूर राहत मिलेगी और उनकी आय में इजाफा होगा.
''26 नवंबर को गन्ना उद्योग विभाग की एक बैठक हुई थी. जिसमें गन्ना का मूल्य 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया गया था. अब मुख्यमंत्री ने गन्ना किसानों को एक बार फिर राहत देते हुए 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान किया है. इससे गन्ना किसानों की आय में इजाफा होगा. नीतीश सरकार का ये फैसला स्वागत योग्य है.'' - कृष्णनंदन पासवान, गन्ना मंत्री, बिहार सरकार
बिहार में गन्ना का सरकारी रेट : बिहार में पिछले दिनों सरकार ने गन्ने का सरकारी रेट (2024-25 सत्र) तय किया था. जो प्रति क्विंटल 365 रुपये से लेकर 310 रुपये के बीच है. हालांकि उच्च कोटी का गन्ना 375 रुपये तक बिकता है. जबकि यूपी में उच्च कोटी के गन्ने की कीमत 370 रुपये प्रति क्विंटल है.
सरकार के फैसले से किसान खुश : बता दें कि चीनी मिलों को सरकार प्रोत्साहन राशि और अनुदान देती है और चीनी मिल किसानों के खाते में राशि का भुगतान करते है. बता दें कि ज्यादातर चीनी मिल पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण में हैं. अब गन्ना किसान बढ़े हुए दाम 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अपनी फसल बेच सकेंगे. फिलहाल मूल्य वृद्धि से किसानों में खुशी है.
ये भी पढ़ें : बिहार के गन्ना किसानों के लौटे अच्छे दिन, सरकार ने तय की फसल की कीमत - BIHAR SUGARCANE PRICE
ये भी पढ़ें : बिहार में एक और शुगर मिल बंद! भुखमरी की कगार पर पहुंचे गन्ना किसान - रीगा शुगर मिल की हालत खराब
ये भी पढ़ें : शुरू होने जा रहा है रीगा शुगर मिल, जानें इतिहास, अब 'अच्छे दिन' के इंतजार में किसान