पटना:राजधानी पटना में कारगिल चौक पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हुए हैं और अपनी मांगों को लेकर कई घंटे से प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान हंगामाकर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया.
पटना में पुलिस का लाठीचार्ज: आक्रोशित अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया. वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि जो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा वैकेंसी निकाली गई है वह बहुत कम है. ऐसे में हम लोग कहां से क्वालीफाई कर पाएंगे. कब तक बेरोजगारी की मार झेलते रहेंगे जिसको लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और जब तक लगभग 5700 से ज्यादा वैकेंसी नहीं आएगी, तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे.
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन "रेलवे बोर्ड के द्वारा वैकेंसी निकली जाए लेकिन काफी संख्या में निकल जाए. 57 सौ पद निकाले गए हैं. वहीं निजीकरण को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है."- अभ्यर्थी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा निकाली गई वैकेंसी के खिलाफ प्रदर्शन:बता दें कि राजधानी पटना के कारगिल चौक पर कई घंटे से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक खदेड़ दिया है. वहीं लाठीचार्ज भी की गई है. अभ्यर्थियों का साफ कहना है कि रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा निकाली गई वैकेंसी काफी कम है. अभ्यर्थियों की मांग है कि इसे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा बढ़ाया जाए.
पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन "हमारी मांग है कि रेलवे में वैकेंसी बढ़ाई जाए और उसमें टेक्नीशियन भी आ जाए. इन लोगों ने मजाक बना कर रख दिया है. एलपी में 5600 पोस्ट दिया है जो कि 2023 दिसंबर तक में 17000 पोस्ट खाली है. तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है."- अभ्यर्थी
पढ़े-Lathi Charge In Patna: RJD ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, खदेड़ने के लिए वाटर कैनन की बौछार