राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब 20 रुपए में मिलेगा ऊंटनी का दूध, सरस डेयरी करेगी मिलावट की जांच

20 rupees camel milk in Rajasthan, अब प्रदेश में सरस ब्रांड का ऊंटनी का दूध मिलेगा. राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की इस सुविधा की लॉन्चिंग गुरुवार को गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने की. साथ ही उन्होंने मोबाइल प्रयोगशाला का भी शुभारंभ किया.

20 rupees camel milk in Rajasthan
20 rupees camel milk in Rajasthan

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 9:14 PM IST

जयपुर.प्रदेश में अब सरस डेयरी पर ऊंटनी का दूध भी उपलब्ध होगा. शुरुआती दौर में 200 मिलीलीटर की पैकिंग में 20 रुपए में यह दूध सरस डेयरी पर उपलब्ध होगी. गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को जयपुर में इसकी लॉन्चिंग की. साथ ही उन्होंने बताया कि शुरुआत में सिर्फ बीकानेर में सरस डेयरी के बूथों पर ऊंटनी का दूध मिलेगा और धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में इसकी व्यवस्था की जाएगी.

राजधानी में सरस संकुल ऑडिटोरियम में लॉन्चिंग के मौके पर मंत्री कुमावत ने बड़ी संख्या में बीकानेर से आए ऊंट पालकों को संबोधित किया. गोपालन मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार ऊंट पालकों की पारंपरिक आजीविका को बढ़ाने और ऊंट आबादी के संरक्षण के लिए प्रतिबद्व है. इससे एक ओर जहां आम उपभोक्ताओं को विभिन्न बीमारियों से लड़ने में सक्षम और स्वास्थ्यवर्धक ऊंटनी का दूध उपलब्ध होगा. वहीं, दूसरी ओर ऊंट पालकों को भी आर्थिक स्वावलम्बन मिलेगा.

इसे भी पढ़ें -इस आदमी ने शुरू किया ऊंटनी के दूध का फार्म, लोगों का बना पसंदीदा

गौरतलब है कि औषधीय गुणों से युक्त ऊंटनी का दूध उपलब्ध कराने के लिए बीकानेर की बहुला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और उरमूल सीमांत समिति ने एक त्रिपक्षीय समझौता किया है, जिसके तहत सरस ब्रांड की 200 एमएल पाउच पैकिंग में ताजा कैमल मिल्क मुहैया कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें -Jodhpur Camel Milk: अब पीजिए ऊंटनी का दूध, हार्ट को करेगा मजबूत, डायबिटीज से मिलेगा छुटकारा

22 तरीकों से होगी दूध की जांच :मंत्री जोराराम ने इस मौके पर सरस की मोबाइल प्रयोगशाला का भी शुभारंभ किया, जिससे डेयरी में संकलित होने वाले दूध की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी. इस प्रयोगशाला में अत्याधुनिक FTIR तकनीक का उपयोग किया जाएगा. इससे दूध में 22 अलग-अलग तरह के मिलावट की जांच हो सकेगी. मोबाइल जांच प्रयोगशाला के शुभारंभ के मौके पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण राज्य में सहकारी डेयरियों को सरस ब्रांड के दूध की उच्च गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. मोबाइल दुग्ध जांच प्रयोगशाला में अत्याधुनिक एफटीआईआर तकनीकी आधारित एफटीए मशीन (नीदरलैंड) को स्थापित किया गया है, जिससे दूध में 22 तरह की अलग-अलग मिलावट की जांच की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details