बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में सीपीआई एमएल कार्यकर्ताओं की बैठक, पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र समेत 8 सीटों पर दावा - CPIML workers meeting - CPIML WORKERS MEETING

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हुई है. हालांकि राजद ने अबतक पांच और सीपीआई ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए पार्टी का सिंबल दे दिया. इन सबके बीच वाम दल ने आठ सीटों पर दावा ठोंका है. पढ़ें, विस्तार से.

मसौढ़ी
मसौढ़ी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 5:34 PM IST

मसौढ़ी में सीपीआई एमएल की बैठक.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर चल रही है. एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा हो गयी. महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हुई है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि जल्दी ही इसकी घोषणा हो जाएगी. इस बीच सभी राजनीतिक दल बूथ स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार को मसौढ़ी में भाकपा माले का लोकसभा स्तरीय 6 विधानसभा के कार्यकर्ताओं का कैडर कन्वेंशन हुआ.

भाजपा के खिलाफ अभियान: वाम दल के नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा के खिलाफ पूरे देश भर में वामदल के लोग सड़कों से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन चलाया था, वह पूरा बिहार देख रहा है. आज भी गांव-गांव में लगातार अभियान चलाकर भाजपा के खिलाफ वाम दल खड़ा है. ऐसे में वाम दल बिहार में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट सहित 8 सीटों पर दावा कर रहा है.

मसौढ़ी में सीपीआई एमएल कार्यकर्ताओं की बैठक.

पाटलिपुत्र पर वाम दल की नजरः विधायक गोपाल रविदास और विधायक संदीप सौरभ के साथ पोलित ब्यूरो सदस्य अमर आजाद ने कहा है कि अगर महागठबंधन के शीर्ष नेता 8 सीट पर वाम दल को चुनाव लड़ाता है तो शत प्रतिशत सफलता मिलेगी. पाटलिपुत्र सीट पर हमारी पहले भी मांग रही है. तीन बार के चुनाव में हमलोगों ने पाटलिपुत्र सीट की डिमांड की थी. राजद के उम्मीदवार लगातार हारते रहे हैं. इस बार हमें पाटलिपुत्र सीट अगर मिलता है तो हम लोग भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर अपने उम्मीदवार को जीताएंगे.

आठ सीटों पर दावाः वाम दल के नेताओं ने कहा कि जिन 8 सीटों की मांग की गयी है उनमें पूर्णिया, किशनगंज, औरंगाबाद, जहानाबाद और पाटलिपुत्र शामिल है. ऐसे में अब महागठबंधन की सीट शेयरिंग में देखना यह होगा कि आखिर वामदल को कितनी सीट मिलती है. सूत्र बताते हैं कि वाम दल को सिर्फ तीन सीट ही मिलने जा रही है. बता दें कि महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन राजद पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे दिये वहीं सीपीआई ने भी एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.

मसौढ़ी में सीपीआई एमएल कार्यकर्ताओं की बैठक.

"पाटलिपुत्र सीट की मांग हम लोग की बहुत पुरानी है, इस बार 8 सीटों पर हम लोगों ने मांग की है. महागठबंधन के शीर्ष नेताओं से बात चल रही है अगर पाटलिपुत्र सीट मिलती है तो हम सब इसे शत प्रतिशत निकाल लेंगे"- गोपाल रविदास, विधायक, फुलवारी

इसे भी पढ़ेंः जोर का झटका धीरे से..! कन्हैया कुमार को नहीं मिला बेगूसराय से टिकट, CPI ने अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का किया एलान - Begusarai Cpi Awadhesh Rai

इसे भी पढ़ेंःजय प्रकाश यादव होंगे बांका सीट से RJD के प्रत्याशी, लालू यादव ने सौंपा सिंबल - Rjd Candidates For Election

इसे भी पढ़ेंः धड़ाधड़ बंटने लगे RJD के सिंबल तो भागे-भागे लालू के पास पहुंचे अखिलेश, मिलकर बोले- 'चिंता की बात नहीं' - Akhilesh Singh Met Lalu Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details