पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरों पर चल रही है. एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा हो गयी. महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हुई है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि जल्दी ही इसकी घोषणा हो जाएगी. इस बीच सभी राजनीतिक दल बूथ स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. शुक्रवार को मसौढ़ी में भाकपा माले का लोकसभा स्तरीय 6 विधानसभा के कार्यकर्ताओं का कैडर कन्वेंशन हुआ.
भाजपा के खिलाफ अभियान: वाम दल के नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा के खिलाफ पूरे देश भर में वामदल के लोग सड़कों से लेकर सदन तक पुरजोर तरीके से विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन चलाया था, वह पूरा बिहार देख रहा है. आज भी गांव-गांव में लगातार अभियान चलाकर भाजपा के खिलाफ वाम दल खड़ा है. ऐसे में वाम दल बिहार में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट सहित 8 सीटों पर दावा कर रहा है.
पाटलिपुत्र पर वाम दल की नजरः विधायक गोपाल रविदास और विधायक संदीप सौरभ के साथ पोलित ब्यूरो सदस्य अमर आजाद ने कहा है कि अगर महागठबंधन के शीर्ष नेता 8 सीट पर वाम दल को चुनाव लड़ाता है तो शत प्रतिशत सफलता मिलेगी. पाटलिपुत्र सीट पर हमारी पहले भी मांग रही है. तीन बार के चुनाव में हमलोगों ने पाटलिपुत्र सीट की डिमांड की थी. राजद के उम्मीदवार लगातार हारते रहे हैं. इस बार हमें पाटलिपुत्र सीट अगर मिलता है तो हम लोग भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर अपने उम्मीदवार को जीताएंगे.
आठ सीटों पर दावाः वाम दल के नेताओं ने कहा कि जिन 8 सीटों की मांग की गयी है उनमें पूर्णिया, किशनगंज, औरंगाबाद, जहानाबाद और पाटलिपुत्र शामिल है. ऐसे में अब महागठबंधन की सीट शेयरिंग में देखना यह होगा कि आखिर वामदल को कितनी सीट मिलती है. सूत्र बताते हैं कि वाम दल को सिर्फ तीन सीट ही मिलने जा रही है. बता दें कि महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन राजद पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे दिये वहीं सीपीआई ने भी एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.