शिमला: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में हिमाचल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर हमला बोला था. अब हिमाचल के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर जुबानी हमला बोला हैं.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, 'नड्डा हिमाचल से संबंध रखते हैं. केंद्र सरकार में उनको बहुत अच्छा मंत्रालय मिला है, लेकिन दिल्ली से खाली हाथ हिमाचल आए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा अपने ही घर में लोगों का तिरस्कार और सरकार को कोस कर चले गए. नड्डा की बातों में कोई दम नहीं रहा. वो लंबे समय से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. केंद्र में पिछले 10 सालों से भाजपा की सरकार है. इस दौरान खुद भी केंद्र में मंत्री रहे हैं, लेकिन हिमाचल के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है. प्रदेश में 2023 में भारी प्राकृतिक आपदा आई थी, उसको लेकर नड्डा ने एक शब्द भी नहीं बोला, वहीं केंद्र से 9700 करोड़ का पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट) फंड मिलना चाहिए था, लेकिन इसके तहत केंद्रीय मंत्री एक भी पैसा हिमाचल को नहीं दिला सके. हिमाचल में अभी बाढ़ आई उसके लिए कुछ नहीं दिलाया गया. वहीं, BBMB के मामले पर कोर्ट से फैसला आने के बाद हमारा हक नहीं दिला पा रहे हैं. कभी पंजाब के साथ हिमाचल के शानन प्रोजेक्ट के मामले पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं. असल में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल के हकों को लेकर कुछ कर ही नहीं पाए हैं. हिमाचल की रक्षा करने बजाए नड्डा भाजपा के हितों का ज्यादा ध्यान रखते हैं.'