अंबेडकरनगर: यूपी के अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज में यौन उत्पीडन के आरोपों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पैरा मेडिकल के छात्र ने रैंगिंग का बदला सीनियर से लेने के लिए ये पूरी साजिश रची थी. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इसमें दिलचस्प बात ये है कि, क्राइम करने के लिए छात्र ने गूगल का सहारा लिया और फिर पुलिस ने भी गूगल का इस्तेमाल कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि, तीन दिन पहले कॉलेज प्रशासन को एक छात्रा का मेल मिला था. जिसमें उसने खुद को पैरा मेडिकल की छात्रा बताई और कॉलेज के ही कर्मचारियों पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया. छात्रा का आरोप था कि एक कर्मचारी से उसका संबंध था, लेकिन अब उसका ट्रांसफर गया तो वह अपना ट्रांसफर रुकवाने के लिए उसे प्रिंसिपल ऑफिस के एक कलर्क से रिश्ता बनाने के लिए मजबूर कर रहा है. मेल में यह भी आरोप लगाया गया था कि कॉलेज के एक कंसलटेंट और एक छात्र ने कॉलेज की छात्राओं पर सच न बोलने के लिए दबाव डाल रहे हैं. शुरुआती जांच के बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले को पुलिस के हवाले कर दिया.