बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पकौड़ा बेचना रोजगार है ही', बक्सर के BJP कैंडिडेट का दावा- 'PM मोदी की अगुवाई में युवा बन रहे हैं आत्मनिर्भर' - bjp candidate mithilesh tiwari - BJP CANDIDATE MITHILESH TIWARI

Buxar Lok Sabha Seat: देश में लोकसभा का चुनाव चल रहा है. ऐसे में विपक्ष सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमलावर है. रोजगार के सवाल पर बीजेपी के बक्सर लोकसभा सीट प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज एमबीए पास लोग चाय बेचकर बहुत पैसे कमा रहे हैं. ये भी पढ़ें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 12:45 PM IST

बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश तिवारी

बक्सर:देश में 2024 के दूसरे चरण के लोकसभा चुनावकी समाप्ति हो गई है. गिरते मतदान प्रतिशत ने पक्ष और विपक्ष दोनों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं विपक्ष रोजगार के सवाल पर एनडीए सरकार पर हमलावर है. बक्सर से बीजेपी लोकसभा उम्मिदवार मिथलेश तिवारी ने बेरोजगारी को लेकर विपक्ष पर पलटवारकरते हुए कहा कि आज एमबीए करने वाले युवा भी चाय बेचकर काफी पैसे कमा रहे हैं, जिसमें सरकार उनकी मदद कर रही है.

'90 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज': उन्होंने कहा कि देश में पहले अनाज के लिए लोग आत्महत्या कर रहे थे. जनसंख्या बढ़ रही है और भूमि घट रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने 90 करोड़ लोगों के दर्द को समझा और उन्हें मुफ्त में राशन देने की ठानी और अगले पांच साल तक यह लोगों को मिलेगा. जिसके लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा करनी चाहिए, पीएम ने कोविड काल में भी किसी भी घर के चूल्हे बंद नहीं होने दिये.

युवाओं को रोजगार देने का किया दावा: वहीं बीजेपी की संकल्प यात्रा में अगले पांच साल तक कहीं भी कल कारखाने लगाने की चर्चा नहीं है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बेगूसराय में इथनॉल, पेप्सी का प्लांट लग रहा है. नेशनल हाइवे बन रहा है, जिससे लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ेंगी.

"कई सारी फैक्ट्रियां बन रही हैं. सरकार मुद्रा लोन देकर लोगों को रोजगार से जोड़ रही है. युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं. एमबीए कर के लोग चाय बेच रहे हैं, और काफी पैसे कमा रहे हैं. बड़े-बड़े उद्दोगपति गोकुल चलाकर सैकड़ों लोगों को रोजगार दे रहे हैं."-मिथलेश तिवारी, भाजपा प्रत्याशी

बक्सर लोकसभा सीट पर मुकाबला: बता दें कि बक्सर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुधाकर सिंह चुनावी मैदान में हैं, वहीं एनडीए प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी के अश्विनी चौबे का टिकट कटने के बाद मिथलेश तिवारी को उतारा गया है. बक्सर में 7वें चरण में 1 जून को मतदान होने वाला है. ऐसे में पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें:

'मेरी बराबरी करने में 100 जन्म लगेंगे' BJP उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी का RJD के सुधाकर सिंह पर बड़ा हमला - Buxar Lok Sabha seat

'भले ही सांसद न बनूं, अस्पताल जरूर बनाऊंगा', बिहार के इस नेता को जरूर सुनिए - Anand Mishra

ABOUT THE AUTHOR

...view details