बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये तो हद हो गयी ! अस्पताल में चल रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने मारा छापा तो मचा हड़कंप, खुफिया रास्ते से फरार हुआ डॉक्टर - LIQUOR PARTY IN HOSPITAL - LIQUOR PARTY IN HOSPITAL

LIQUOR PARTY IN SHEEL HOSPITAL: कहने को तो हॉस्पिटल है लेकिन डॉक्टर साहब ने बना रखा है मयखाना. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बक्सर के शील हॉस्पिटल में छापेमारी की तो पुलिसकर्मियों की आंखें फटी रह गयीं. दरअसल हॉस्पिटल में शराब पार्टी चल रही थी, पढ़िये पूरी खबर

हॉस्पिटल में शराब पार्टी
हॉस्पिटल में शराब पार्टी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 10:50 PM IST

बक्सरःशराबबंदी को लेकर सरकार के तमाम दावों के बावजूद पीने-पिलानेवाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बक्सरमें तो हद ही हो गयी जब शहर के बीचोंबीच स्थित शील हॉस्पिटल में पुलिस ने छापेमारी कर शराब पार्टी का खुलासा किया. हालांकि इस दौरान हॉस्पिटल का संचालक डॉ. सुनील सिंह अपने कई साथियों के साथ फरार होने में कामयाब रहा.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः शहर के चरित्रवन में श्मशान घाट मोड़ के पास स्थित शील हॉस्पिटल में नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मध्य रात्रि में छापेमारी की तो पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गईं. अस्पताल के डॉक्टर के चैम्बर से लेकर कई कमरे में शराब की पार्टी चल रही थी. कमरों में ब्रांडेड शराब की कई बोतल रखी गई थी.

अवैध धंधे का अड्डाःपुलिस का छापा पड़ते ही हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर और उसके कई साथी गुप्त रास्ते के जरिए फरार हो गया. वहीं पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया और हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुनील सिंह की तलाश में जुटी हुई है.नाम नही छापने के शर्त पर अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि, शील हॉस्पिटल की बिल्डिंग एक दूसरे बिल्डिंग से भी इन्टरकनेक्टेड है. जिस रास्ते का इस्तेमाल कर तमाम तरह के अनैतिक कार्य इस हॉस्पिटल में हर रात होते हैं.

विवादों से पुराना नाताःऐसा पहली बार नहीं है कि शील हॉस्पिटल का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो बल्कि इस हॉस्पिटल का विवादों से पुराना नाता है. हाल ही में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से जच्चे- बच्चे की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ था. पुलिस सूत्रों की मानें तो लूट की एक घटना में इसी अस्पताल की एक गाड़ी का इस्तेमाल कुछ साल पहले किया गया था. राजनीति में बड़े नेताओं के साथ गहरी पैठ होने के कारण अब तक इस अस्पताल के डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नही हुई.

शराब की 13 बोतल के साथ दो गिरफ्तारः हॉस्पिटल में चल रही शराब पार्टी में कई लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.जिस टेबल पर शराब की पार्टी चल रही थी, उस टेबल पर शराब की 7 खाली बोतलें तथा एक बैग में रखी महंगी शराब की 6 बोतलों के अलावे फ्रूटी का रैपर एवं खाली डब्बा भी पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया.

"शील हॉस्पिटल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि में छापेमारी की तो शील हॉस्पिटल में चल रही शराब पार्टी का खुलासा हुआ.कई बोतल शराब के साथ पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है. मौके से बरामद अन्य सामग्री के आधार पर पुलिस कई बिंदुओं पर हॉस्पिटल की कुंडली खंगाल रही है."मनीष कुमार, एसपी

ये भी पढ़ेंःये क्या हो गया है? बक्सर में दिनदहाड़े नाबालिग छात्रा को क्लास से घसीटकर ले गया युवक, लोग खड़े होकर देखते रहे तमाशा - Minor girl student dragged

यूपी से शराब पीकर लौट रहे शख्स को पुलिस ने मारी गोली! एसपी ने कहा- 'अधिकारी से पिस्टल छिनने का कर रहा था प्रयास' - Police shot a liquor smuggler

ABOUT THE AUTHOR

...view details