बक्सरःशराबबंदी को लेकर सरकार के तमाम दावों के बावजूद पीने-पिलानेवाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. बक्सरमें तो हद ही हो गयी जब शहर के बीचोंबीच स्थित शील हॉस्पिटल में पुलिस ने छापेमारी कर शराब पार्टी का खुलासा किया. हालांकि इस दौरान हॉस्पिटल का संचालक डॉ. सुनील सिंह अपने कई साथियों के साथ फरार होने में कामयाब रहा.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः शहर के चरित्रवन में श्मशान घाट मोड़ के पास स्थित शील हॉस्पिटल में नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मध्य रात्रि में छापेमारी की तो पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गईं. अस्पताल के डॉक्टर के चैम्बर से लेकर कई कमरे में शराब की पार्टी चल रही थी. कमरों में ब्रांडेड शराब की कई बोतल रखी गई थी.
अवैध धंधे का अड्डाःपुलिस का छापा पड़ते ही हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर और उसके कई साथी गुप्त रास्ते के जरिए फरार हो गया. वहीं पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया और हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुनील सिंह की तलाश में जुटी हुई है.नाम नही छापने के शर्त पर अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि, शील हॉस्पिटल की बिल्डिंग एक दूसरे बिल्डिंग से भी इन्टरकनेक्टेड है. जिस रास्ते का इस्तेमाल कर तमाम तरह के अनैतिक कार्य इस हॉस्पिटल में हर रात होते हैं.
विवादों से पुराना नाताःऐसा पहली बार नहीं है कि शील हॉस्पिटल का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो बल्कि इस हॉस्पिटल का विवादों से पुराना नाता है. हाल ही में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से जच्चे- बच्चे की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ था. पुलिस सूत्रों की मानें तो लूट की एक घटना में इसी अस्पताल की एक गाड़ी का इस्तेमाल कुछ साल पहले किया गया था. राजनीति में बड़े नेताओं के साथ गहरी पैठ होने के कारण अब तक इस अस्पताल के डॉक्टर पर कोई कार्रवाई नही हुई.