दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डों पर कम समय रुकेंगी बसें, निर्धारित से ज्यादा समय रुकने पर लगेगी पेनाल्टी - DELHI ISBT BUS TIMING NEW RULES - DELHI ISBT BUS TIMING NEW RULES

दिल्ली के अंतरराज्यीय बस टर्मिनलों पर जल्द ही बसों के न्यूनतम टर्न अराउंड टाइम को घटाकर 25 मिनट किया जाएगा. इससे यात्रियों को जाम से छुटकारा मिल सकेगा.

अंतरराज्यीय बस अड्डों पर कम समय के लिए रुकेंगी बसें
अंतरराज्यीय बस अड्डों पर कम समय के लिए रुकेंगी बसें (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 9:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार जल्द ही अंतरराज्यीय टर्मिनलों पर बसों के लिए नई दरें व नियम की अधिसूचना जारी करेगी. राज निवास के अधिकारियों की ओर से रविवार को जारी की गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अंतरराज्यीय बस के लिए न्यूनतम टर्न अराउंड टाइम को घटाकर 25 मिनट किया जाएगा. वर्तमान में बसों के लिए ठहराव समय 45-60 मिनट है. 25 मिनट के बाद हर 5 मिनट पर अतिरिक्त चार्ज लगेगा. ये व्यवस्था दिल्ली के कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां स्थित तीनों अंतरराज्यीय बस अड्डों पर लागू होगी. इससे जाम और बस अड्डों के अंदर बसों की ज्यादा संख्या से होने वाली समस्याओं से निजात मिल सकेगी.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 31 अगस्त को कश्मीरी गेट स्थित महाराणा प्रताप इंटर स्टेट बस टर्मिनल(आईएसबीटी) का निरीक्षण किया था. उसके बाद उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. जिसमें दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत व परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में दिल्ली के बस अड्डों से अंतरराज्यीय बसों के लिए नई दरों और नियमों को अधिसूचित करने की योजना बनाई गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सड़कों पर जल्द चलेंगी प्रीमियम बसें, AC-WIFI और CCTV जैसी हाईटेक सुविधाओं से होंगी लैस

राज निवास के अधिकारियों के मुताबिक उपराज्यपाल ने सरकारी और निजी बसों के लिए समान पार्किंग दरों और पार्किंग के समय को समान रूप से कम करने का सुझाव दिया. उपराज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया है कि ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए केवल फास्टैग वाली बसों को ही बस टर्मिनल में प्रवेश दिया जाए. नई योजना के अनुसार प्राइवेट व सरकारी अंतरराज्यीय बसों को आईएसबीटी पर बस वे का उपयोग करने और समान पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा. अभी तक बस अड्डों पर प्राइवेट बसों में अधिक शुल्क वसूला जाता है. बस अड्डे के अंदर जगह नहीं होने के कारण बसें बाहर खड़ी रहती हैं. इससे जाम की समस्या पैदा होती है.

राज निवास के अधिकारियों के मुताबिक कम टर्नअराउंड समय से यात्रियों को बस के लिए इंतजार कम करना होगा. बसों को निर्धारित दर पर 25 मिनट का पार्किंग टाइम स्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद हर पांच मिनट पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा.

दिल्ली के अंतरराज्यीय बस अड्डों पर ये होंगी नई दरेः

समय शुल्क(रुपये)
0-25 मिनट 500
25-30 मिनट 550
30-35 मिनट 750
35-40 मिनट 1000
40-45 मिनट 1300

(नोटः 45 मिनट से अधिक हर 5 मिनट पर 500 रुपये + जीएसटी स्टैंड फीस के साथ 350 रुपये + जीएसटी पेनाल्टी के रूप में देना होगा)

ये भी पढ़ें: हादसों पर लगेगी लगाम, एक से ज्यादा बस नहीं चलाएंगे ड्राइवर, जानिए क्या है दिल्ली सरकार का प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details