बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर की सड़क पर बर्निंग बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Muzaffarpur Burning Bus:मुजफ्फरपुर में चलते-चलते अचानक एक बस आग का गोला बन गई. गनीमत ये रही कि समय रहते यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. इस घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस दौरान कई यात्रियों के सामान जलकर राख हो गये.

शोलों में तब्दील हुई बस
बस में लगी आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 7:55 PM IST

मुजफ्फरपुरःचलती बस में शोला भड़का और देखते-देखते बस जलकर हो गयी राख. घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके के मझौलिया हाइवे की है. जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस पटना जा रही थी. अचानक बस में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया, हालांकि बस यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.

बस में सवार थे 30 यात्रीःबताया जाता है कि राज्य ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की एक इलेक्ट्रिक बस मुजफ्फरपुर के इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से पटना के लिए रवाना हुई. बस में 30 यात्री सवार थे. बस जैसे ही मझौलिया के पास पहुंची, बस से धुआं निकलना शुरू हो गया.ड्राइवर ने बिना देर किए बस रोकी और नीचे उतरकर देखा तो बस में आग लगी थी. जिसके बाद ड्राइवर ने सभी यात्रियों को तुरंत नीचे उतरने को कहा.

देखते-देखते शोला बन गयी बसः आग लगने की बात सुनते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. तबतक बस में भी धुआं भरने लगा,घबराए यात्री कूद-कूदकर भागने लगे. थोड़ी ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी आगोश में ले लिया और देखते-देखते बस शोलों में तब्दील हो गयी. इस दौरान कई यात्रियों के सामान बस में ही रह गये और आग की भेंट चढ़ गये.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया: बस कंडक्टर ने आग लगने की खबर सदर थाने को दी, जिसके बाद सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं.करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इस घटना से काफी देर तक हाइवे पर आवागमन भी बाधित रहा.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर में युवक की हत्या, शव को बोरे में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details