बुरहानपुर।खेत में हल जोतने के दौरान हुए हादसे को देखकर आसपास काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया. मौके पर किसानों की भीड़ जमा हो गई. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही खेत मालिक भी घटनास्थल पर पहुंच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के समय आसपास मौजूद किसानों के बयान लिए. वहीं, इस घटना को लेकर किसानों में बिजली कंपनी के खिलाफ गुस्सा फैल गया. किसानों ने पुलिस ने मौके का हाल सुनाया.
खेत जोतने के दौरान तार ऊपर गिरा
ये हादसा शुक्रवार को सुबह हुआ. चापोरा-दपोरा गांव के बीच किसान दिलीप प्रल्हाद पाटिल के खेत में काम करते समय एक मजदूर और दो बेलों पर बिजली का तार गिर गया. करंट लगने से मजदूर और बैलों की मौके पर मौत हो गई. मजदूर खजान पिता रिछी जाति भिलाला उम्र 28 साल निवासी चिल्लारा सुबह मजदूरी करने पहुंचा था. वह बैल जोड़ी से केत में हल चला रहा था.
ये खबरें भी पढ़ें... |