मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में बड़ा हादसा, हल से खेत जोतने के दौरान गिरा हाईटेंशन तार, नहीं मिला बचने का मौका - Burhanpur Major accident - BURHANPUR MAJOR ACCIDENT

बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे के पास दापोरा-चापोरा गांव में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, खेत में हल चलाते समय मजदूर सहित बैलों की जोड़ी पर बिजली का तार गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही मजदूर और बैलों की मौत हो गई.

Burhanpur Major accident
खेत जोतने के दौरान गिरा बिजली तार, मजदूर व बैलों की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 3:12 PM IST

बुरहानपुर।खेत में हल जोतने के दौरान हुए हादसे को देखकर आसपास काम कर रहे किसानों में हड़कंप मच गया. मौके पर किसानों की भीड़ जमा हो गई. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही खेत मालिक भी घटनास्थल पर पहुंच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के समय आसपास मौजूद किसानों के बयान लिए. वहीं, इस घटना को लेकर किसानों में बिजली कंपनी के खिलाफ गुस्सा फैल गया. किसानों ने पुलिस ने मौके का हाल सुनाया.

खेत जोतने के दौरान तार ऊपर गिरा

ये हादसा शुक्रवार को सुबह हुआ. चापोरा-दपोरा गांव के बीच किसान दिलीप प्रल्हाद पाटिल के खेत में काम करते समय एक मजदूर और दो बेलों पर बिजली का तार गिर गया. करंट लगने से मजदूर और बैलों की मौके पर मौत हो गई. मजदूर खजान पिता रिछी जाति भिलाला उम्र 28 साल निवासी चिल्लारा सुबह मजदूरी करने पहुंचा था. वह बैल जोड़ी से केत में हल चला रहा था.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी में बड़ा हादसा : डीजे पर गिरा बिजली तार, 2 युवकों की मौत, 3 गंभीर

टाउनशिप के गार्डन में हादसा, खेलते वक्त 13 साल के बच्चे की करंट से मौत

कई जगहों पर खेत के ऊपर झूल रहे बिजली तार

खेत जोतने के दौरान ऊपर से निकले बिजली तार मजदूर के ऊपर गिरे. आसपास काम कर रहे किसानों ने शोर मचाकर और लोगों को मौके पर बुलाया. किसानों का कहना है कि बिजली तार खेतों के ऊपर से निकले हैं. कई जगहों पर तार बहुत ढीले हैं, जिनके टूटने का खतरा हमेशा रहता है. कई बार बिजली कंपनी को सूचित किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई. किसानों ने मजदूर के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. किसानों का कहना है कि मुआवजे की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details