इंदौर: शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 10 साल का बालक अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, इसी दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. वहीं, लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से गुजरी है.
10 साल का बालक पतंगबाजी के दौरान गंभीर घायल
पुलिस के अनुसार चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड पर रहने वाला 10 साल का बच्चा आयुष अपने घर की छत पर चढ़कर पतंग उड़ा रहा था. घर के पास से ही हाइटेंशन लाइन भी गुजरी है. पतंग उड़ती हुई हाइटेंशन लाइन से टकराई और बालक के हाथ से मांझा के माध्यम से भीषण करंट लगा. इससे बालक छत पर चिल्लाकर गिर गया. आसपास की छतों पर लोगों ने ये हादसा देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे. परिजन भी तुरंत छत पर पहुंचे. बच्चे की हालत बहुत गंभीर थी.
- दमोह में घर में सो रहे पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत, बुरहानपुर में पतंगबाजी के दौरान छात्र जख्मी
- निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चेपट में आने से मजदूर की मौत
गंभीर रूप से झुलसे बालक की स्थिति गंभीर
परिजन गंभीर रूप से झुलसे बालक को परिजन तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर दौड़े. डॉक्टरों ने उसका तुरंत इलाज शुरू किया. डॉक्टरों के अनुसार बालक की तबियत स्थिर और गंभीर. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि परिजनों से घटना के बारे में बयान लिए गए हैं. बच्चे का इलाज जारी. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि बच्चों पर नजर रखें. छत पर पतंग उड़ाने के दौरान ऐसा हादसा बहुत दुखद है.