सिंगरौली: 4 जनवरी को सिंगरौली में एक सेप्टिक टैंक में 4 लाशें मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. इस सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड़ को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड में शामिल 6 आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तारी किया गया है. रीवा जोन के डीआईजी ने खुलासा किया कि न्यू ईयर की पार्टी के दौरान तीन लोगों की गोली मारकर और एक व्यक्ति की धातक हथियार से हमला और गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, रॉड और 4 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं.
4 लोगों की बेरहमी से की थी हत्या
पुलिस के मुताबिक बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ोखर में न्यू ईयर की पार्टी के दौरान 4 लोगों मारकर हत्या कर दी गई थी. सभी के शव यहां एक शख्स के घर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुए थे. रीवा जोन के डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने कहा, " 2 व्यक्तियों से आपसी रंजिश के कारण इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया. हत्या के मास्टरमाइंड राजा रावत ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 1 आरोपी को बनारस से गिरफ्तार किया गया है."
पार्टी में बुलाया, फिर कर दी हत्या
हत्या के मुख्य आरोपी राजा रावत पार्टी वाली रात पूरी तैयारी के साथ निकला था. पहले मृतकों को पार्टी का सामान देने पहुंचा था, फिर वहां से अपने साथियों को लेने निकल पड़ा. अपने 5 दोस्तों को साथ लेने के बाद फिर से वह पार्टी वाली जगह पर पहुंचा. वहां सुरेश नामक व्यक्ति पर नजर पड़ते ही उसके ऊपर 2 गोलियां चलाई, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर करण साहू वहां पहुंचा तो उसके सिर में गोली मार दिए. इसके बाद आरोपियों ने वहां मौजूद राकेश सिंह पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं. इसके बाद योगेंद्र महतो पर घातक हथियार से हमला किया और फिर गला घोंटकर उसे भी मार डाला. आरोपी सभी के शवों को घर के बाहर स्थित सेप्टिक टैंक में फेंककर फरार हो गए.
- सिंगरौली में बड़ी घटना, घर के सेप्टिक टैंक में मिले 4 शव, रहस्यमयी मौत से मचा हड़कंप
- सीमेंट की ईंट मारकर युवक की हत्या, हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, 2 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी का झारखंड से जुड़ा है तार
डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने कहा, '' आरोपी राजा रावत से मृतक जोगिंदर महतो और सुरेश से जमीन, कब्जा और मकान बनाने को लेकर पुरानी रंजिश थी. तीनों गुस्सैल प्रवृत्ति के थे. इसी कारण हत्या के सबूत मिटाने को लेकर अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई. जानकारी ये भी मिली है कि आरोपी राजा रावत ने झारखंड से पिस्टल और कारतूस खरीदा था. वह लंबे समय से इस घटना को अंजाम देने के फिराक में था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी पिस्टल, चार नग जिंदा कारतूस समेत एक खाली मैगजीन जब्त की है.''
6 आरोपियों में 1 नाबालिग भी शामिल
इस मामले में आरोपी राजा रावत (25) निवासी नेहरू गेट, बुद्धसेन साकेत (20) निवासी सोलन चौकी, हरिश्चंद्र साकेत (21) निवासी बरहटी, रोहित साकेत (21) निवासी नेहरू गेट गर्दा और एक नाबालिग की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही एक फरार आरोपी नीरज साकेत (19) को सोमवार दोपहर वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है.