बुरहानपुर।बुरहानपुर जिले में शनिवार को एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ. बीते दिनों ETV भारत पर इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर हुए खतरनाक गड्ढों की खबर प्रसारित होने के बाद नेशनल हाइवे अथॉरिटी (NHAI) ने हाइवे की सुध ली है. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने एनएचआई के अधिकारियों व महापौर माधुरी पटेल सहित अधिकारियों के साथ इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाइवे पर हुए गढ्ढों का निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
सांसद ने पैदल चलकर किया मुआयना
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने दो पहिया वाहन के बाद पैदल चलकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ शिकारपुरा थाना से लेकर शनिवारा तक गड्डों को देखा. यहां सांसद के सामने महापौर प्रतिनिधि अतुल पटेल और एनएचआई के अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो गई. नेशनल हाइवे की दुर्दशा को लेकर महापौर प्रतिनिधि और एनएचएआई के अधिकारी आमने-सामने हो गए. इस दौरान शहरवासियों ने भी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को खरी-खोटी सुनाई.
ये खबरें भी पढ़ें... |