सरगुजा: सरगुजा में सर्राफा बाजार गुलजार हो चुका है. धनतेरस के मार्केट बूम में सोने चांदी के दुकानों में बेहतर खरीदी देखी जा रही है. अन्य सेगमेंट के बाजारों में भीड़ कम दिखाई दी है. इसकी वजह दुकानदार ऑनलाइन खरीदी को बता रहे हैं. सबसे ज्यादा असर कपड़ा, कॉस्मेटिक और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट पर दिखा है. इसके बावजूद सर्राफा बाजार पर ऑनलाइन मार्केट का उतना असर नहीं दिखा है.
सर्राफा बाजार में लोगों ने की अच्छी खरीदी: सरगुजा के सर्राफा बाजार में रौनक दिख रही है. बाजार में लोगों की भीड़ दिखी. यहां न तो ऑनलाइन मार्केट का कोई असर है और ना ही महंगाई का ज्यादा असर दिख रहा है. लोग सोने चांदी की अच्छे से खरीदी कर रहे हैं. सर्राफा बाजार से जुड़े दुकानदार भी इस सीजन की बिकवाली देखकर बेहद खुश हो रहे हैं.
बाजार बहुत बढ़िया है. आज के दिन सबसे ज्यादा चांदी के सिक्कों की डिमांड होती है. इसके साथ ही चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां बिक रही है. लोग सोने चांदी के आभूषण ले रहे हैं. ऑनलाइन मार्केट का कोई असर नहीं है. लोग सोना चांदी अपने भरोसे की दुकान से ही लेते हैं, सोना महंगा होने से अब लोग कम वजन के गहने लेना चाहते हैं.: दीपक सोनी, सर्राफा कारोबारी, सरगुजा गुदड़ी बाजार