छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में सर्राफा बाजार चमका, धनतेरस पर सोने चांदी के दुकानों में भीड़ - BULLION MARKET SHINES

सरगुजा में शानदार दिवाली की शुरुआत हो गई है. सबसे ज्यादा तेजी सर्राफा बाजार में दिख रही है.

BULLION MARKET SHINES IN SURGUJA
सर्राफा बाजार में लोगों ने की अच्छी खरीदी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 10:56 PM IST

सरगुजा: सरगुजा में सर्राफा बाजार गुलजार हो चुका है. धनतेरस के मार्केट बूम में सोने चांदी के दुकानों में बेहतर खरीदी देखी जा रही है. अन्य सेगमेंट के बाजारों में भीड़ कम दिखाई दी है. इसकी वजह दुकानदार ऑनलाइन खरीदी को बता रहे हैं. सबसे ज्यादा असर कपड़ा, कॉस्मेटिक और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट पर दिखा है. इसके बावजूद सर्राफा बाजार पर ऑनलाइन मार्केट का उतना असर नहीं दिखा है.

सर्राफा बाजार में लोगों ने की अच्छी खरीदी: सरगुजा के सर्राफा बाजार में रौनक दिख रही है. बाजार में लोगों की भीड़ दिखी. यहां न तो ऑनलाइन मार्केट का कोई असर है और ना ही महंगाई का ज्यादा असर दिख रहा है. लोग सोने चांदी की अच्छे से खरीदी कर रहे हैं. सर्राफा बाजार से जुड़े दुकानदार भी इस सीजन की बिकवाली देखकर बेहद खुश हो रहे हैं.

सरगुजा में सर्राफा बाजार गुलजार (ETV BHARAT)

बाजार बहुत बढ़िया है. आज के दिन सबसे ज्यादा चांदी के सिक्कों की डिमांड होती है. इसके साथ ही चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां बिक रही है. लोग सोने चांदी के आभूषण ले रहे हैं. ऑनलाइन मार्केट का कोई असर नहीं है. लोग सोना चांदी अपने भरोसे की दुकान से ही लेते हैं, सोना महंगा होने से अब लोग कम वजन के गहने लेना चाहते हैं.: दीपक सोनी, सर्राफा कारोबारी, सरगुजा गुदड़ी बाजार

सोने की चेन ली है. ऑर्डर पहले से दिए थे और धनतेरस के शुभ अवसर पर चैन लेकर जा रहे हैं: रेखा गुप्ता, ग्राहक

आज के दिन सोना लेना शुभ होता है इसलिए आज ही लेकर जा रहे हैं: ग्राहक

सर्राफा बाजार में तेजी से दुकानदार खुश: सरगुजा के दुकानदार सर्राफा बाजार में तेजी से बेहद खुश दिख रहे हैं. ज्वेलर्स मोनू सोनी बताते हैं कि बहुत बढ़िया बाजार है. इस वर्ष लोग खूब खरीदी कर रहे हैं. चांदी के तमाम आइटम उपलब्ध हैं. लोग खरीद रहे हैं और महंगाई का कोई असर नहीं दिख रहा है. ऑनलाइन का असर भी हमारे धंधे में नहीं पड़ता है क्योंकि सोना चांदी लोग अपने विश्वास की दुकान से खरीदना पसंद करते हैं.

बलौदाबाजार के ज्वैलरी बाजार में उमड़ी भीड़, यहां का प्योर गोल्ड फेमस

धनतेरस पर रायपुर के बाजार में बंपर खरीदी, कुछ दुकानों में 10 ग्राम के चांदी के सिक्के खत्म

धनतेरस पर रायपुर के बाजार में बंपर खरीदी, कुछ दुकानों में 10 ग्राम के चांदी के सिक्के खत्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details