राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर चला पीला पंजा, सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त - Action Against Drug Smugglers

Big Action By Sriganganagar police, श्रीगंगानगर पुलिस ने गुरुवार को नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 11:05 PM IST

Big Action By Sriganganagar police
नशा तस्करों की अवैध संपत्ति पर चला पीला पंजा (ETV BHARAT Sriganganagar)

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने जिले के पदमपुर में नशा तस्करों द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया. साथ ही छह जगहों पर पीला पंजा चलाकर करीब दो करोड़ की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया.

श्रीकरणपुर सर्किल के सीओ संजीव चौहान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. साथ ही उनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पदमपुर में छह नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

इसे भी पढ़ें -पुष्कर में करोड़ों के अवैध निर्माणों पर चला पीला पंजा, नोटिस के बावजूद नहीं हटाया था अतिक्रमण - action on encroachment in Pushkar

सीओ चौहान ने बताया कि ये वे नशा तस्कर हैं, जो लंबे समय से नशे की तस्करी में लिप्त हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन के सहयोग से पर्याप्त पुलिस जाप्ता लेकर गुरुवार को कार्रवाई की गई. साथ ही तस्करों की जगहों को चिन्हित कर उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं, श्रीगंगनगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि अब तक 15 कार्रवाई की गई है, जो आगे भी बदस्तूर जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details