ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा, बृज विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख का आश्वासन - REPUBLIC DAY 2025

गणतंत्र दिवस पर भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में डिप्टी सीएम डॉ. बैरवा ने तिरंगा फहराया.

डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा
डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 12:52 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 2:01 PM IST

भरतपुर/सवाईमाधोपुर : शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में रविवार को गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन हुआ. उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने वीरांगनाओं और उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया. साथ ही बृज विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

भ्रष्टाचार पर जांच का आश्वासन : डॉ. बैरवा ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में बृज विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि राज्य सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है. इस संबंध में एक जांच समिति का गठन किया गया है. यदि जांच में कुलपति या अन्य कोई दोषी पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा (वीडियो ईटीवी भारत भरतपुर)

इसे भी पढ़ें. उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, CM भजनलाल रहे मौजूद

गणतंत्र दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संविधान की रक्षा और राष्ट्रनिर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों, शिक्षकों, वीरांगनाओं और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया. बता दें कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश चंद्र पर समय-समय पर भ्रष्टाचार और अनियमिताओं के आरोप लगते रहे हैं. इस संबंध में कई बार वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने भी विधानसभा में मुद्दे उठाए और उच्च स्तर पर शिकायत की है.

बैरवा ने पक्षी संरक्षण के प्रयासों की सराहना की
बैरवा ने पक्षी संरक्षण के प्रयासों की सराहना की (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का दौरा : गणतंत्र दिवस समारोह के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया. यह उद्यान अपनी जैव विविधता और पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. डॉ. बैरवा पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को देखकर अभिभूत हो गए और उन्होंने इस प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह उद्यान न केवल राजस्थान की शान है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को भी बढ़ावा देता है. डॉ. बैरवा ने पक्षी संरक्षण के प्रयासों की सराहना की और लोगों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया.

प्रेमचंद बैरवा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया
प्रेमचंद बैरवा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)

पढ़ें. गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, उदयपुर में सीएम भजनलाल ने सर्किट हाउस में फहराया तिरंगा

सवाई माधोपुर में कृषि मंत्री ने फहराया झंडा : जिले में आज 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने झंडा फहरा कर पुलिस परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान विभिन्न स्कूलों की छात्राओं की ओर से देश भक्ति और राजस्थानी गानों की धुन पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद शहीदों की वीरांगनाओं का सहित विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एंव जिले का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आजादी और गणतंत्र हमारे पूर्वजों के बलिदानों से मिला है. आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आज भारत की तरफ सभी बड़े देश देख रहे हैं. ये नया भारत है और भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. प्रयागराज में कुंभ चल रहा है, जो कई मायनों में खास है.

भरतपुर/सवाईमाधोपुर : शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में रविवार को गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन हुआ. उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने तिरंगा फहराया और सलामी दी. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने वीरांगनाओं और उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया. साथ ही बृज विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

भ्रष्टाचार पर जांच का आश्वासन : डॉ. बैरवा ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में बृज विश्वविद्यालय के कुलपति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा कि राज्य सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है. इस संबंध में एक जांच समिति का गठन किया गया है. यदि जांच में कुलपति या अन्य कोई दोषी पाया गया, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डॉ. बैरवा ने फहराया तिरंगा (वीडियो ईटीवी भारत भरतपुर)

इसे भी पढ़ें. उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, CM भजनलाल रहे मौजूद

गणतंत्र दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए संविधान की रक्षा और राष्ट्रनिर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों, शिक्षकों, वीरांगनाओं और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया. बता दें कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश चंद्र पर समय-समय पर भ्रष्टाचार और अनियमिताओं के आरोप लगते रहे हैं. इस संबंध में कई बार वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने भी विधानसभा में मुद्दे उठाए और उच्च स्तर पर शिकायत की है.

बैरवा ने पक्षी संरक्षण के प्रयासों की सराहना की
बैरवा ने पक्षी संरक्षण के प्रयासों की सराहना की (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का दौरा : गणतंत्र दिवस समारोह के बाद उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया. यह उद्यान अपनी जैव विविधता और पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. डॉ. बैरवा पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को देखकर अभिभूत हो गए और उन्होंने इस प्राकृतिक धरोहर को संरक्षित रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह उद्यान न केवल राजस्थान की शान है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को भी बढ़ावा देता है. डॉ. बैरवा ने पक्षी संरक्षण के प्रयासों की सराहना की और लोगों से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग करने का आह्वान किया.

प्रेमचंद बैरवा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया
प्रेमचंद बैरवा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)

पढ़ें. गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा पूरा देश, उदयपुर में सीएम भजनलाल ने सर्किट हाउस में फहराया तिरंगा

सवाई माधोपुर में कृषि मंत्री ने फहराया झंडा : जिले में आज 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने झंडा फहरा कर पुलिस परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस दौरान विभिन्न स्कूलों की छात्राओं की ओर से देश भक्ति और राजस्थानी गानों की धुन पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद शहीदों की वीरांगनाओं का सहित विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एंव जिले का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आजादी और गणतंत्र हमारे पूर्वजों के बलिदानों से मिला है. आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आज भारत की तरफ सभी बड़े देश देख रहे हैं. ये नया भारत है और भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. प्रयागराज में कुंभ चल रहा है, जो कई मायनों में खास है.

Last Updated : Jan 26, 2025, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.