अलवर : जिले में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा ने झंडा फहराया और सलामी ली. इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 34 लोगों को भी सम्मानित किया गया.
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम अलवर शहर में स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां निकाली गई व स्कूली बच्चों ने पीटी व कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए. गणतंत्र दिवस की झांकियां में अलवर नगर निगम की ओर से भी स्वच्छता संदेश देते हुए झांकी निकाली गई. इस अवसर पर वन मंत्री संजय शर्मा ने शहर वासियों से अपील की कि सभी पर्यावरण को बेहतर बनाने की मुहीम में साथ निभाएं और एक पेड़ मां के नाम अभियान में जुड़कर अपने आसपास भी पौधारोपण करें. इससे पर्यावरण में सुधार होगा. उन्होंने कहा जब अलवर के लोग शहर को स्वच्छ बनाने में भूमिका निभाएंगे, तो बाहर से आने वाले लोगों को भी यह स्वच्छ लगेगा. प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनहित के लिए कार्य किए हैं. डबल इंजन की सरकार में देश व प्रदेश प्रगति की ओर अग्रसर है.
पढ़ें. उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, CM भजनलाल रहे मौजूद
सरकार की गिनाई उपलब्धियां : वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि भजनलाल सरकार के कार्यकाल में अलवर में कई कार्य किए गए, इसमें अलवर के लिए पानी, सड़क, वन के लिए बजट में करोड़ो रुपए दिए. इससे अलवर में सड़क व पानी की व्यवस्थाओं में सुधार होगा. उन्होंने बताया कि अलवर में बायोलॉजीकल पार्क बनने से एक टूरिस्ट पॉइंट डेवलप होगा. साथ ही नगर वन व मातृवन भी विकसित किए जा रहे हैं, जो कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
डीग में भी जश्न : डीग जिले के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य गृहमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने झंडा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. समारोह का विशेष आकर्षण छात्रों की ओर से दी गई प्रस्तुति रही. इस अवसर पर डीग-कुम्हेर के विधायक डॉ. शैलेश, नगर परिषद सभापति निरंजन टकसालिया, पंचायत समिति प्रधान शिखा कोरेर, जिला कलेक्टर उत्सव कौशल मौजूद रहे.