चतरा: जिले के सिमरिया थाना पुलिस ने रातों-रात अमीर बनने का सपना देखने वाले नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निजी कार पर एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट का बोर्ड लगाकर प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे तथाकथित शिक्षक और उसके दो साथियों को पकड़ा गया है, जिससे माफियाओं में हड़कंप मच गया है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त हुंडई आई20 कार, करीब पचास लाख रुपये कीमत का 568 ग्राम ब्राउन शुगर और चितकबरा वर्दी भी बरामद की है.
गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव निवासी निजी स्कूल संचालक मास्टरमाइंड मोहम्मद निसार अंसारी, राजपुर थाना क्षेत्र के कान्हाचट्टी निवासी मोहम्मद रेहान और चिरिदिरी गांव निवासी पंकज डांगी शामिल हैं. ब्राउन शुगर के अलावा पुलिस ने इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त हुंडई कार, वर्दी और विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.
सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में सवार तस्कर सिमरिया-बगरा रोड से ब्राउन शुगर की तस्करी करने जा रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में सिमरिया थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिसके बाद स्पेशल टीम ने सूचना के अनुसार बगरा-सिमरिया मुख्य मार्ग की घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
इस दौरान बजराही मोड़ के पास एक हुंडई आई20 कार को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान सीट के नीचे से करीब 50 लाख रुपये कीमत का 568 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने कार में सवार तथाकथित शिक्षक मोहम्मद नेसार समेत तीन तस्करों को भी धर दबोचा.