झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे वाहन से 50 लाख रुपए का ब्राउन शुगर बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार - Brown Sugar smuggling

Brown Sugar smuggling in Chatra. चतरा के सिमरिया में एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट का बोर्ड गाड़ी पर लगाकर ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 50 लाख रुपये मूल्य का ब्राउन शुगर भी बरामद किया है.

Brown Sugar smuggling
कोलाज इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 6:48 AM IST

Updated : May 6, 2024, 7:05 AM IST

चतरा: जिले के सिमरिया थाना पुलिस ने रातों-रात अमीर बनने का सपना देखने वाले नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निजी कार पर एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट का बोर्ड लगाकर प्रतिबंधित ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे तथाकथित शिक्षक और उसके दो साथियों को पकड़ा गया है, जिससे माफियाओं में हड़कंप मच गया है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त हुंडई आई20 कार, करीब पचास लाख रुपये कीमत का 568 ग्राम ब्राउन शुगर और चितकबरा वर्दी भी बरामद की है.

गिरफ्तार तस्करों में सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा गांव निवासी निजी स्कूल संचालक मास्टरमाइंड मोहम्मद निसार अंसारी, राजपुर थाना क्षेत्र के कान्हाचट्टी निवासी मोहम्मद रेहान और चिरिदिरी गांव निवासी पंकज डांगी शामिल हैं. ब्राउन शुगर के अलावा पुलिस ने इनके पास से तस्करी में प्रयुक्त हुंडई कार, वर्दी और विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.

सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में सवार तस्कर सिमरिया-बगरा रोड से ब्राउन शुगर की तस्करी करने जा रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में सिमरिया थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिसके बाद स्पेशल टीम ने सूचना के अनुसार बगरा-सिमरिया मुख्य मार्ग की घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

इस दौरान बजराही मोड़ के पास एक हुंडई आई20 कार को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान सीट के नीचे से करीब 50 लाख रुपये कीमत का 568 ग्राम प्रतिबंधित ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने कार में सवार तथाकथित शिक्षक मोहम्मद नेसार समेत तीन तस्करों को भी धर दबोचा.

एसडीपीओ ने बताया कि गिरोह का सरगना नेसार अपने दो अन्य तस्करों के साथ मिलकर बाजार से अवैध रूप से पुलिस की चितकबरा वर्दी खरीदता था और उसका दुरुपयोग तस्करी में करता था. उन्होंने बताया कि ये तीनों मिलकर ब्राउन शुगर का सैंपल दिखाकर अन्य तस्करों से मोटी रकम लूट लेते थे और बाद में खुद को पुलिस बताकर वर्दी का भय दिखाकर ब्राउन शुगर खरीदने वाले तस्करों को मौके से भगा देते थे.

गिरफ्तार नेसार खुद को मोमिन कॉन्फ्रेंस का नेता भी बताता था. इतना ही नहीं वह अपने ही गांव की एक लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पहले जेल भी जा चुका है. इसके अलावा उस पर पहले भी कई अन्य गंभीर आरोप लग चुके हैं. जिसमें पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें:ऑपरेशन नार्कोसः रेल रुट पर तस्करी करने वाले गिरफ्तार, लाखों का ब्राउन शुगर बरामद - RPF arrested three smugglers

यह भी पढ़ें:लातेहार में नशा तस्कर गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 81 लाख रुपए का अफीम का डोडा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Drug smuggling gang Latehar

यह भी पढ़ें:गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा, दो महिला सहित चार गिरफ्तार - Ganja smuggling racket in Ranchi

Last Updated : May 6, 2024, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details